नेतागिरी

अहमदाबाद में शरद पवार व प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात हुई है ? अमित शाह बोले- सब चीजें सार्वजनिक नहीं होती

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने असम व बंगाल में पहले चरण के चुनावों के बाद भाजपा के जीत की दावेदारी ठोकी है।

गौरतलब है कि आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें अमित शाह ने बंगाल व असम चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

इसी बीच कुछ पत्रकारों व मीडिया द्वारा ऐसी खबरें चलाई गई कि महाराष्ट्र की एक पार्टी के दो बड़े नेताओं की अहमदाबाद-गाँधीनगर यात्रा और गुप्त मुलाक़ात हुई हैं। इसी क्रम में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही एक पत्रकार ने शरद पवार के साथ अहमदाबाद में मुलाक़ात पर सवाल पूछा तो गृह मंत्री अमित शाह ने कहा “ये सब चीजें सार्वजनिक नहीं होती है”।

उधर गृहमंत्री ने चुनावों पर कहा कि कल दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है। पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है। असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था। इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है। ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं।

असम में अपने जीत के आंकड़े बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है। डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है। असम में 47 में से 37 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीतेगी, इसके साफ संकेत हमें मिले हैं। 

आगे बंगाल में प्रचंड बहुमत का दावा करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पहले चरण में बंगाल में 30 में से 26 सीटों से ज्यादा पर भाजपा जीत रही है, प्रचंड बहुमत के साथ सीटें जीत रही हैं। हमारी सीटें भी बढ़ रही हैं और जीत का अंतर भी बढ़ रही है। मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी। भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है।

अंत में उन्होंने चुनाव आयोग को सफल चुनाव कराने के लिए बधाई दी और कहा कि मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है। ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button