नेतागिरी
ट्रेंडिंग

फर्जी ऑडियो जारी कर BJP प्रदेश अध्यक्ष को थी हटाने की साजिश! चुनाव में संतोषजनक प्रदर्शन के बाद फेक ऑडियो भी हुई गायब

नई दिल्ली. दिल्ली MCD चुनावों में एग्जिट पोल के इतर भाजपा ने अपने प्रदर्शन से AAP की एक तरफा जीत के सपने पर पानी फेर दिया। 15 सालों की एंटी इंकम्बेंसी के बावजूद नगर निगम के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन कई राजनीतिक पंडितों के मुताबिक काफी संतोष जनक रहा है। हालांकि अब एक फर्जी ऑडियो ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चुनाव के समय इस वीडियो को वायरल करने के दौरान आदेश गुप्ता पर आरोप लगा था कि उन्होंने टिकटों की खरीद फरोख्त की है। अब सूत्रों के माध्यम से खबर है कि ऐसा आदेश गुप्ता को पद से हटाने की एक साजिश के तौर पर किया गया था।

‘डिजिटल मॉर्फ चेकिंग एजेंसी’ ने पाया झूठा
ऑडियो के आने के बाद मचे घमासान के बीच ‘डिजिटल मॉर्फ चेकिंग एजेंसी’ ने अपनी जांच में इसे एडिटेड ऑडियो की श्रेणी में बताया था। एजेंसी के अनुसार टिकट खरीदने और बेचने के मामले में वायरल आडियो में छेड़छाड़ कर कई तरह की अलग-अलग आडियो को मिक्स करके एक फेक आडियो तैयार किया गया था। हालांकि फैक्ट चेक के बाद ऑडियो का एकाएक सोशल मीडिया पर शेयर होना बंद हो गया और चुनाव आते आते वह गायब सी ही हो गई।

कुर्सी छीनने की चल रही है साजिश
पार्टी के सूत्रों के अनुसार इस ऑडियो को आधार बनाकर आदेश गुप्ता को पद से हटाने की भी बात चल रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक साजिश के तहत ऑडियो को तैयार कर प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की रणनीति पर काम किया गया है। पार्टी के ही एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि झूठे ऑडियो फैलाकर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नकारात्मक माहौल उत्पन्न करने का प्रयास काफी दिनों से किया जा रहा है।

प्रदर्शन हुआ बेहतर
चार बार से सत्ता से बाहर रहने वाली भाजपा का बूथ लेवल मैनेजमेंट पहले से अधिक मजबूत दिखाई दिया है। आम आदमी पार्टी की लाख कोशिशों के बावजूद भाजपा अपने वोटर में पैठ बनाने में सफल रही है। 15 सालों के शासन और चेहरे की समस्या से जूझ रही भाजपा ने आम आदमी पार्टी की एक तरफा जीत पर कहीं हद तक ब्रेक लगाने में सफलता प्राप्त की है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button