नेतागिरी

सत्ता के लिए कांग्रेसी अपने बाप को भी बेंच देंगे, सावरकर ने कभी माफी नहीं मांगी: सावरकर के पोते

मुंबई: वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने आज कांग्रेस पर उनके पूर्वज के बारे में गलत इतिहास बताने का आरोप लगाया है।

रणजीत ने एक दस्तावेज को साझा करते हुए तीखे तेवर में कहा कि सत्ता के लिए ये कांग्रेसी अपने बाप को भी बेंच देंगे। सावरकरजी ने कभी माफी नहीं मांगी थी। स्वयं इंदिरा गांधी ने सावरकरजी को महान देशभक्त कहा था। 

आगे उन्होंने कहा कि अब ये लोग इंदिराजी को मूर्ख मानकर पप्पू को श्रेष्ठ बताने लगे हैं। ये सभी आरोप झूठे है, संलग्न इतिहास जरूर पढ़ें। 

हिंदू देवी देवताओं पर कॉमेडी पर भी कांग्रेस पर भड़के थे:

सावरकर के मुद्दे पर रणजीत इससे पहले भी कांग्रेस पर हमलावर रहे हैं। जुलाई 2020 में महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन वाली उद्धव ठाकरे सरकार के एक निर्णय पर वीर सावरकर नें तीखे सवाल कर दिए थे। दरअसल मोहम्मद पर बनी एक फ़िल्म को प्रतिबंधित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा था।

हालांकि सावरकर के पोते रणजीत सावकर नें मोहम्मद पैगम्बर पर आने वाली फ़िल्म के सरकार के बैन की माँग पर सवाल खड़े किए थे।

रणजीत ने कहा था कि “ईरान मोहम्मद पैगंबर पर आधारित मूवी पर प्रतिबंध लगाने के लिए कांग्रेस आक्रमक होती है। लेकिन हमारे देश में सिनेमा, सीरियल तथा स्टैंड अप कॉमेडी में हिंदू देवताओं की विडंबना पर कांग्रेस चुप रहती है।”

आगे रणजीत सावरकर नें कांग्रेस के चाल चरित्र से उसके पतन को जोड़ा और कहा था कि “यह है काँग्रेस का चरित्र। इसीलिए कांग्रेस डूब रही है।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button