नेतागिरी

‘जिन्हें पसंद हैं तालिबानी वो कुछ दिन गुज़ारे तालिबान में’- पाकिस्तानी नारे पर बोले BJP विधायक

भोपाल: अफ़ग़ानिस्तान संकट के बीच भारत में तालिबानियों विचारधारा के समर्थन में आए बयानों पर भाजपा विधायक ने कहा है कि जिन्हें तालिबानी पसंद है वो कुछ दिन गुज़ारे तालिबान में।

बीते दिनों इंदौर के गीता कालोनी में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। जिसको लेकर मध्यप्रदेश सियासत भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि माँ का दूध पिया है तो, कुछ दिन तो गुज़ारो तालिबान-अफगानिस्तान में जाकर रहकर दिखाओ।

आगे उन्होंने कहा “यह देश बाबा साहेब द्वारा बनाएँ संविधान से चलेगा, जो भारत विरोधी नारे लगाएगा उसे कुचल दिया जाएगा! जिन्हें तालिबानी पसंद वो कुछ दिन गुज़ारे तालिबान में।”

शर्मा ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान का खाना और पाकिस्तान का गाना-बजाना बर्दास्त नही किया जाएगा। ये कांग्रेस नही भाजपा की शिवराज सरकार है, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाओगे तो कुचले जाओगे।

तालिबानी मानसिकता बर्दाश्त नहीं: CM

वहीं उज्जैन की घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम तालिबान की मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान के नारे

गौरतलब है कि घटना गुरुवार की है जहाँ गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के दर्शन के लिए गुरुवार रात को लोग इकट्ठा हुए थे, इसी दौरान कुछ युवकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाते हुए देशद्रोही नारेबाजी की।

घटना के बाद पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ देशद्रोह व साम्प्रदायिक सोहार्द बिगाड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। और शुक्रवार शाम इस मामले में जीवाजीगंज पुलिस ने जफर उर्फ डैनी आटोवाला, राजू लाइटवाला, अज्जू, शानू सब्जीमंडी वाला और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।


इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button