नेतागिरी

सपाक्स ने कल उपवास रखकर किया एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन

सपाक्स के बड़े नेताओं ने कहा है कि 2 नवंबर तक सभी चुनावी प्रत्याशिओं की घोषणा कर दी जाएगी ।

नई दिल्ली :- देशभर में एससी-एसटी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, खासकर उत्तर भारत में बहुत बड़ी मात्रा में सवर्ण इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश में सपाक्स ने विरोध प्रदर्शन एक नए तरीके से बीते शनिवार को किया है।

कल शनिवार के दिन जब देशभर में महिलायें करवाचौथ का व्रत रख रही थी, वहीँ सपाक्स पार्टी के 62 सदस्यों ने भी शनिवार को उपवास रखकर एससी-एसटी का विरोध किया।

यह प्रदर्शन सिसौदिया कॉलोनी में स्थित पार्टी के ऑफिस पर ही किया गया। इसी के साथ पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने कहा है कि 2 नवंबर तक सभी चुनावी प्रत्याशिओं की घोषणा कर दी जाएगी ।

सपाक्स ने यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू किया और पूरे मध्यप्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर इसका आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष लखन शास्त्री ने दैनिक भास्कर को बताया कि जिन कार्यालयों पर पर्याप्त मात्रा में प्रदर्शन करने के लिए जगह नहीं थी, वहां सार्वजनिक जगह पर उपवास रखा गया है।

News source: Dainik Bhaskar

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button