नेतागिरी
ट्रेंडिंग

मोदी को हटाया तो होगा एससी एसटी एक्ट का दुरूपयोग : अमर सिंह

"सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इतना बवाल नहीं मचना चाहिए था फिर भी संशोधन होने के बाद सिर्फ वो मोदी जी है जो बेकसूर को जेल जाने से बचा सकते है"

यूपी(बिजनौर) : लगातार सुर्खियों में रहने वाले पूर्व सपा सांसद अमर सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए है । दरसल यूपी के बिजनौर स्थित इंदिरा बाल भवन में अपने भाषण में उन्होंने एससी एसटी एक्ट को लेकर ऐसा बयान दे डाला जिसके बाद से वो लगातार चर्चाओं के बाजार में बिकने लगे है।

उन्होंने कहा की “सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इतना बवाल नहीं मचना चाहिए था फिर भी संशोधन होने के बाद सिर्फ वो मोदी जी है जो बेकसूर को जेल जाने से बचा सकते है” ।

साथ ही उन्होंने कहा की अगर भाजपा फिर से केंद्र में नहीं आई तो इस काले एक्ट का दुरूपयोग होने से कोई नहीं बचा सकता है। सपा से निष्काषित होने के बाद से ही वह भाजपा व संघ से नजदीकियाँ बढ़ा रहे है।

उन्होंने आगे कहा की एससी एसटी का विरोध राजस्थान व मध्य प्रदेश में ही सबसे अधिक देखने को मिल रहा है जिसके बाद भाजपा की मुश्किलें बढ़ने के आसार है परन्तु मुझे नहीं लगता की उनका परंपरागत वोट कही खिसकने वाला है

credit : indian express

यूपी में सपा व बसपा के गठबंधन पर अमर सिंह ने कहा की सपा में अब मुलायम सिंह भी काफी सक्रिय हो गए है तो अब मायावती को क्या पता गेस्ट हाउस कांड भी याद आ जाये और राज्य सभा चुनाव में सपा ने जया बच्चन को जिताने में जो जोर लगाया व मायावती के लिए एक सीट भी नहीं छोड़ी तो सायद ही ऐसा हो की मायावती और सपा का गठबंधन उत्तर प्रदेश में देखने को मिले।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button