नेतागिरी

राम मंदिर बनवाने के लिए मुंबई से बहुत बड़ी मात्रा में अयोध्या जा रहे हैं डब्बावाले

शिवसेना ने अभी हाल ही में "चलो अयोध्या" के नाम से एक अभियान शुरू किया है।

नई दिल्ली :- लोकसभा का चुनाव अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है और राम मंदिर का मुद्दा फिर से लगता है कि इन चुनावों में सरकार बनवाने या बिगड़वाने में अहम भूमिका निभायेगा। हम आपको बता दे कि “बीते दिनों राम मंदिर पर सुनवाई टालते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट के सामने और भी प्रथमिकताएं हैं और इसी के साथ कोर्ट ने राम मंदिर पर अगली सुनवाई जनवरी 2019 तक स्थगित कर दी थी।

अब मोदी सरकार के सामने राम मंदिर को लेकर कई समस्याएं खड़ी हो चुकी हैं। जहाँ एक तरफ विपक्ष बीजेपी से सवाल पूछ रहा है, वहीँ दूसरी बीजेपी के साथी दाल भी राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।

दरअसल, महाराष्ट्र में बीजेपी की साथी शिवसेना ने राम मंदिर के मुद्दे पर अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाने की तैयारी शुरू कर दी है। 25 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या के दौरे पर जाने वाले हैं और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के इस दौरे में मुंबई के डब्बावाले बहुत बड़ी मात्रा में शामिल हो सकते हैं।

मुंबई के डब्बावाले उद्धव ठाकरे के इस दौरे में शामिल हों इसके लिए “मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन” ने बकायदा डब्बावालों के लिए एक स्पेशल ट्रैन को बुक किया है।

हम आपको बता दे कि शिवसेना ने अभी हाल ही में “चलो अयोध्या” के नाम से एक अभियान शुरू किया है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button