देश विदेश - क्राइम

गोकशी रोकने गई पुलिस पर फायरिंग, तमंचे समेत आरोपी मुफीद व इकबाल गिरफ्तार

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में थाना डिडौली पुलिस द्वारा बाग में गोकशी कर रहे 02 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए हैं जिनसे अवैध असलहे व जीवित गौवंशीय पशु बरामद हुए हैं।

अमरोहा पुलिस के मुताबिक दिनांक 11 / 12.06.2021 की रात्रि समय करीब 00.45 बजे थाना डिडौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम फत्तेपुर माफी में आम के बाग में कुछ लोग बैल लेकर गये है जोकि उनको काटकर उनका मांस बेचेगें।

इस सूचना पर थाना डिडौली पुलिस द्वारा अभियुक्तों के गिरफ्तारी व गौवंशीय पशुओं की सकुशल बरामदगी हेतु आम के बाग में दबिश दी गई। तो पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची।

अभियुक्तों को और फायरिंग करने का मौका न देते हुये पुलिस टीम द्वारा मौके से 02 अभियुक्त 1. मुफीद व 2. इकबाल को गिरफ्तार किया गया। जिनके अन्य साथी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त मुफीद के कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस ( नाल मे फंसा ) व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त इकबाल के कब्जे से 01 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर 02 गौवंशीय पशु बैल व बछडा जिनके आगे – पीछे के पैर बंधे हुये थे, को रस्सी काटकर तुरन्त ही बन्धन मुक्त कराया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिडौली पर अभियुक्तों के विरुद् धारा 307 भादवि, धारा 3/5/8 गौवध अधि. व 11 पशु क्रूरता अधि. व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम बनाम मुफीद व धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम बनाम इकबाल उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ पर बताया कि हम लोग पैसा कमाने हेतु आवारा जंगल में घुमते हुये गाय व बैल को पकडकर जंगल में ले जाकर उन्हें काटकर उसका मांस बेच देते है।

गिरफ्तार अभियुक्त इकबाल शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरुद्ध गौकशी करने के सम्बन्ध में थाना डिडौली पर अभियोग पंजीकृत है। तथा जनपद सम्भल में भी 02 बार गौकशी करने के अपराध मे गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है जिसकी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मुफीद जनपद सम्भल से गैंगस्टर अपराधी है जिस पर पूर्व से गौकशी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button