राम राज्य

रामभक्तों की सुविधा के लिए योगी सरकार अयोध्या में बनाएगी विश्व स्तरीय बस अड्डा

लखनऊ: धर्मनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के मद्देनजर योगी सरकार ने अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बस स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि बस अड्डे के लिए संस्कृति विभाग की नौ एकड़ जमीन परिवहन विभाग को दी जाएगी। यह बस स्टेशन 400 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा।

मंत्रिपरिषद द्वारा अयोध्या धाम में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के समीप स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य हेतु संस्कृति विभाग की भूमि परिवहन विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव को अनुमति दी गई है।

मंत्रिपरिषद ने अयोध्या धाम में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के समीप स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य हेतु संस्कृति विभाग की भूमि परिवहन विभाग को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव को अनुमति प्रदान कर दी है।

जिलाधिकारी, अयोध्या द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के क्रम में जनपद के ग्राम मांझा बरहटा की कुल 3.6426 हेक्टेयर ( 9.0011 एकड़ ) संस्कृति विभाग की उक्त भूमि को व्यापक जनहित एवं प्रदेश की जनता को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने एवं परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति के दृष्टिगत संस्कृति विभाग द्वारा परिवहन विभाग के पक्ष में निःशुल्क हस्तांतरित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त भूमि के हस्तांतरण संबंधी संगत आदेश संबंधित विभाग / संस्कृति विभाग द्वारा निर्गत किये जायेंगे। बस स्टेशन के विस्तार के उपरान्त जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं पर्यटकों एवं यात्रियों की सुविधा हेतु बसों का संचालन सुगम और सुदृढ़ होगा। इससे परिवहन निगम को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण गंतव्यों के लिए जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।

जनपद अयोध्या में अयोध्या – सुल्तानपुर मार्ग (NH330) से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क निर्माण हेतु PSU मानक के शिथिलीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत:

मंत्रिपरिषद ने जनपद अयोध्या में अयोध्या – सुल्तानपुर मार्ग ( एन 0 एच 0 330 ) से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क निर्माण हेतु पी 0 सी 0 यू 0 मानक के शिथिलीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ज्ञातव्य है कि अयोध्या – सुल्तानपुर मार्ग ( एन 0 एच 0 330 ) से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क के नवनिर्माण कार्य हेतु पी 0 सी 0 यू 0 मानक में शिथिलीकरण प्रस्तावित किया गया।

परियोजना की लागत 2017.05 लाख आकलित की गई है। उक्त मार्ग जनपद आयोध्या में अयोध्या – सुल्तानपुर मार्ग ( एन 0 एच0-330 ) के 140 कि 0 मी 0 से दायीं ओर निकलकर एयरपोर्ट को जाता है। यह मार्ग नव निर्माण स्तर का है जिसकी लम्बाई 1.50 किलोमीटर है। श्री राम जन्म भूमि पर प्रस्तावित मंदिर निर्माण के हो जाने पर भारी संख्या में देश एवं विदेश से अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट महानुभावों सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संख्या बढ़ जायेगी।

वर्तमान में इस मार्ग पर यातायात नहीं है एवं चार लेन के न्यूनतम मानक 18,000 पैसेन्जर कार यूनिट ( पी 0 सी 0 यू 0 ) के शिथिलीकरण की आवश्यकता है। यह मार्ग एयरपोर्ट के अलावा नव निर्मित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या, सी 0 आर 0 पी 0 एफ 0 कैम्प, आर 0 ए 0 एफ 0 कैम्प एवं प्रस्तावित प्लास्टिक इन्जीनियरिंग कॉलेज का मुख्य मार्ग होगा। इसके कारण भी भारी यातायात के साथ – साथ इमरजेन्सी सेवाओं हेतु मार्ग के प्रयोग करने के दृष्टिगत चार लेन मार्ग का निर्माण किया जाना अतिआवश्यक है। वर्तमान में भूमि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button