दिल्ली एनसीआरराम राज्य

दिल्ली के बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या दर्शन कराएगी केजरीवाल सरकार, कैबिनेट में हुआ निर्णय

नई दिल्ली: दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने रामनगरी अयोध्या के मुफ्त दर्शन कराने की घोषणा की है। इस बाबत एक कैबिनेट निर्णय लिया गया है।

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब अयोध्या को भी दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना में शामिल कर लिया गया है; अब इस योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे। आज कैबिनेट ने ये फ़ैसला लिया

मुख्यमंत्री ने योजना के विस्तार पर जाते हुए बताया कि दिल्ली के जो जो बुज़ुर्ग अयोध्या में रामलला के दर्शन करना चाहेंगे उनको दिल्ली सरकार मुफ्त में अयोध्या में दर्शन कराएगी। बुजुर्ग एक सदस्य / रिश्तेदार को भी साथ ला सकते हैं। घर से तीर्थ जाने का आने का, एसी ट्रेन, एसी होटल, उनके खाने पीने का, उनके लोकल ट्रेवल का पूरा खर्च दिल्ली
सरकार उठाएगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों केजरीवाल अयोध्या के दौरे पर थे जहां उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तरप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तरप्रदेश वासियों को भी अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे।

उन्होंने अपनी घोषणा में कहा था कि दिल्ली के लोगों को अयोध्या तीर्थ यात्रा फ़्री कराएँगे। फिर इसे उत्तर प्रदेश में भी लागू करेंगे। इस योजना से करोड़ों जनता प्रभु के दर्शन कर पाएगी।

दान बताया नहीं जाता!

इसके अलावा जब पत्रकारों ने उनसे राम मंदिर के लिए दान को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि “हमने भी अंशदान दिया लेकिन दान ऐसा होना चाहिए कि दायां हाथ दे तो बाएं हाथ को पता ना चले। प्रभु श्री राम मुझे क्षमता दे और ताकत दें कि मैं ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को यहां पर लाकर उनके दर्शन करा सकूं।”

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button