सोशल डब्बा

गाजियाबाद में जय श्री राम कहने पर नहीं फर्जी ताबीज़ के चलते मुस्लिम व्यक्ति की हुई पिटाई, आरोपी मुस्लिम भी

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को जबरन जय श्री राम कहलवाने और मना करने पर पिटाई की खबर फर्जी निकली है।

मीडिया संस्थानों समेत सोशल मीडिया पर एक खबर व वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दावा किया गया कि गाजियाबाद के लोनी में एक मुस्लिम व्यक्ति अब्दुल समद सैफी पर हमला किया गया और उन्हें ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया।

ये भी दावा किया गया है बुजुर्ग ने कहा कि “मुझे इतना मारा कि मैं दर्द सहन नहीं कर सका। वे कैंची लाए और मेरी दाढ़ी काट दी”!!

हालांकि खबर वायरल होने के बाद घटना की असलियत गाजियाबाद पुलिस ने सबके सामने रखी जिसमें बताया गया कि गाजियाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद दिनांक 05/06/21 को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर बंथला, लोनी गया था। 

परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू , पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। उनके अनुसार अब्दुल समद ताबीज बनाने का काम करता है, उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ। इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है। 

अब्दुल समद और प्रवेश, आदिल, कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे।

प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व मे ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है। 14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button