सोशल डब्बा

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में तहरीर दी है, उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट कर जातीय द्वेष भावना फैलाने का काम किया जा रहा हैं।

उचित कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के नेता दीपक शर्मा अपने साथियों के साथ हाथरस के सदर कोतवाली पहुंचे थे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी लोकेश भाटी को तहरीर देते हुए कहा कि राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार जातीय द्वेष फैलाने वाले ट्वीट किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी जिले की पुलिस का ट्विटर हैंडल वहां के पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर संचालित किया जाता है, बांसवाड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के जिम्मेदार प्रशासनिक पद पर होने के बावजूद भी वह समाज में द्वेष भावना फैलाने और समाजों को तोड़ने का काम कर रहे हैं।

विवाद के बाद डिलीट कर दिया था ट्वीट

आपको बता दे कि बीते दिनों रविवार को बांसवाड़ा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देर रात किसी मलयालम कवि की जयंती पर श्रंद्धाजलि देते हुए एक ट्वीट किया गया था.

जिसमें लिखा था कि श्री वल्लथोल नारायण मेनन जी मलयालम और राष्ट्रवादी कवि थे, उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर कविताओं की एक श्रृंखला लिखी और जाति व्यवस्था, अंग्रेजों और ब्राह्मणों के अत्याचार और अन्य सामाजिक रूढ़िवादों के खिलाफ भी लिखा था।

जिसके बाद विवाद बढ़ता देख बांसवाड़ा पुलिस द्वारा ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था और सफाई देते हुए कहा गया था कि इस ट्वीट को कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा किया गया था, जिसके बाद उसे लाइन हाज़िर कर विभागीय कार्रवाई की जा रहीं हैं।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button