सोशल डब्बा

CM योगी और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला भीम आर्मी नेता

गोरखपुर– घटना बीते दिनों 4 फरवरी की है, जब एक फेक ट्विटर अकाउंट लेडी डॉन के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर मंदिर साथ ही साथ अन्य महत्वपूर्ण जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

जिसके बाद कैंट पुलिस द्वारा बिना देर किए अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

धमकी देने वाला निकला भीम आर्मी कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्विटर पर जिस लेडी डॉन नामक फेक अकाउंट से धमकी भरे ट्वीट किए रहे थे वह ट्विटर अकाउंट भीम आर्मी के एक सक्रिय कार्यकर्ता सोनू के द्वारा बनाया गया था, जो कि फिरोजाबाद का स्थायी निवासी बताया जा रहा हैं।

सोनू द्वारा पहले ट्वीट में लिखा गया कि यूपी विधानसभा लखनऊ, रेलवे स्टेशन, और बस अड्डे पर बम लगा दिये गए है, एक घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या हो जाएगी। आगे ट्वीट में लिखा गया कि एक घंटे बाद भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मानव बम बनकर मारेगी, राशिद ने बम लगा दिए हैं।

वही दूसरे ट्वीट में लिखा गया कि गोरखनाथ मठ में सुलेमान भाई ने आठ जगह बम लगा दिए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चिथड़े चिथड़े उड़ जायेगें।

इतना ही नही कुछ देर बाद फिर एक ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था कि मेरठ में ठीक एक घंटे बाद CDA Army Cantt में बम धमाका होगा और सब के सब मारे जायेगें। योगी आदित्यनाथ की मौत की सब तैयारी हो गई है, भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह ने मेरठ में फुरकान भाई से दस जगह बम लगवा दिए हैं।

आपको बता दे कि घटना उस समय की है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मौजूद थे।

पुलिस पर कर चुका है जानलेवा हमला

इतना ही नही पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी आरोपी सोनू पुलिस पर जानलेवा हमला कर चुका है, जिसके चलते मई में आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button