देश विदेश - क्राइम

पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवान इफ्तार पार्टी की खरीदारी कर लौट रहे थे: रिपोर्ट्स

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए। आतंकियों ने गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए।

अब खबर मिली है कि हमले में शहीद हुए जवान संगियोटे में राष्ट्रीय राइफल्स द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के लिए सब्जियां और अन्य सामान लाकर लौट रहे थे. इफ्तार पार्टी में आसपास के इलाकों के स्थानीय ग्राम प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना द्वारा इफ्तार के आयोजन की सूचना मिलने के बाद आतंकियों ने सेना के ट्रक पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि आतंकियों को शक है कि सेना की इन इफ्तार पार्टियों में शामिल होने वाले स्थानीय लोग अक्सर मुखबिर का काम करते हैं.

इस बीच, सेना ने हमले में शहीद हुए राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों की तस्वीरें और विवरण जारी किया है। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह आतंकी हमले में शहीद हो गए।

“#ArmyCdrNC और #NorthernCommand के सभी रैंक 20 अप्रैल 23 को #पुंछ में #RashtriyaRifles के हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के #सर्वोच्च #बलिदान को सलाम करते हैं। शांति में,” भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने ट्वीट किया।

कथित तौर पर, जैश समर्थित आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह लेख opindia.com में प्रकाशित हुआ था।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button