देश विदेश - क्राइम

राजस्थान: दलितों ने पुजारी के मुंह पर थूका झूठन, मंदिर की मूर्तियां फेंकी और मारपीट कर लगा दिया SC-ST एक्ट

जयपुर: राजस्थान के करोली शहर से एक बार फिर एक पुजारी को मारने पीटने और मंदिर में तोड़ फोड़ की खबर आई है। पुलिस के मुताबिक शहर के थाना नादौती के अंदर आने वाले गोपाल जी के मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट और मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने के प्रयास में पुलिस ने एक मामले को दर्ज किया है।

घटना 17 सितंबर की है जब आरोपी रामावतार मीणा अपने साथियों के साथ मंदिर में रखी मूर्तियों को चुरा कर ले जान लगा। पुजारी प्रभु दयाल शर्मा ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मूर्तियों को जमीन पर पटक दिया साथ ही पुजारी को बुरी तरह पीट दिया। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर समाज के लोगों ने कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

आए दिन करते है मारपीट
पुजारी के बेटे ने नियो पॉलिटीको से बातचीत में बताया कि आरोपी शराब के नशे में पुजारी से अक्सर मारपीट करता है। घटना के दिन वह मंदिर में घुसा और कहने लगा कि तुम ब्राह्मणों ने यह क्या पाखंडवाद फैला रखा है। साथ ही वह मूर्तियों को जबरन मंदिर से ले जाने लगा। जिसपर पुजारी ने आरोपी को जब रोकना चाहा तो वह मूर्तियों को फेंकर पुजारी से उलझ गया।

पुजारी के मुंह पर फेंका अपना झूठन
घटना के दिन ही कुछ देर बाद आरोपी ने एक बार फिर अपने मुंह के झूठन को आकर पुजारी के मुंह पर फेंक दिया। जिसके बाद पुजारी के मना करने पर आरोपी ने पुजारी की एक बार फिर बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके बाद आस पास के लोगों ने पुजारी को आरोपी से बचाया और पुलिस को सूचना दी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने IPC 323 341 354 और 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एससी एसटी का लगाया केस
मामला दर्ज होने के दो दिन बाद पुजारी पर आरोपियों ने कोर्ट के माध्यम से एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button