कोरोना- पहलवान बजरंग पुनिया नें दिखाया बड़ा दिल, दान देंगे अपनी 6 माह की वेतन !
नईदिल्ली : पहलवान बजरंग पुनिया नें कोरोना पीड़ित कोष के लिए आधे साल का वेतन दान किया है।
वर्तमान में देश कोरोना वायरस के भीषण संक्रमण से गुजर रहा है देश में पहले ही स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया जा चुका है। भारत में इस बीमारी से लगभग 500 लोग संक्रमित हैं 8 लोगों की जानें जा चुकी हैं।
अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट हो रहा है जिसका एक नजारा 22 मार्च रविवार वाले जनता कर्फ्यू के दिन देखने को मिला।
इसी सकारात्मक कड़ी में हरियाणा से आने वाले रेसलर बजरंग पुनिया नें बड़ा दिल दिखाते हुए कोरोना राहत कोष के लिए आर्थिक सहयोग का ऐलान किया है।
पुनिया नें आधे साल का वेतन मनोहर लाल खट्टर वाली हरियाणा सरकार द्वारा बनाए गए कोरोना राहत कोष को देने के लिए कहा है।
मैं बजरंग पुनिया अपने छःमहीने का वेतन हरियाणा कैरोना रिलिफ फंड में सहयोग के लिये समर्पित करता हूँ ।जय हिंद जय भारत ?????????? pic.twitter.com/65xYTD8ZA0
— Bajrang Punia ?? (@BajrangPunia) March 23, 2020
पुनिया के बारे में आपको बता दें कि वो एक बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं, उनके खेल के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा वो एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के 9वें पहलवान भी हैं।