नेतागिरी

भीम आर्मी नेताओं ने पंचायत चुनाव में परिणाम पक्ष में घोषित कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी को घेरा, 20 पर केस दर्ज

अंबेडकरनगर: जिले के बसखारी में जिला पंचायत सदस्य की बसखारी पश्चिमी सीट के परिणाम को लेकर भीम आर्मी के प्रत्याशी व उसके समर्थकों की ओर से मतगणना स्थल पर हंगामा और दबंगई करने का मामला सामने आया है। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार देर रात्रि निर्वाचन अधिकारी पर परिणाम घोषित करने का दबाव बनाते हुए जमकर हंगामा किया गया था। हंगामे के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गया।

निर्वाचन स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ कर निर्वाचन अधिकारी को उनके घेराव से मुक्त कराया था। इस मामले में थानाध्यक्ष बसखारी ने भीम आर्मी के प्रत्याशी तथा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित 20 समर्थकों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सरकारी कर्मचारियों को मारने के लिए दौड़ाने व महामारी आपदा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

दीनबंधु डॉ. परशुराम महाविद्यालय में बसखारी विकास खंड क्षेत्र की मतगणना हो रही थी। बीते सोमवार देर रात बसखारी पश्चिमी सीट से भीम आर्मी से समर्थित जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी राजेंद्र गौतम व निर्दल प्रत्याशी कुलदीप वर्मा के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी। मामूली अंतर से जीत-हार की संभावना थी।
मतगणना का कार्य समाप्त होने के बाद आरोप है कि भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास गाजी समेत अन्य लोगों ने निर्वाचन अधिकारी राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव को घेर लिया, और अपने प्रत्याशी के पक्ष में परिणाम घोषित करने का दबाव बनाने लगे। देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।

निर्वाचन अधिकारी ने तनाव को देखकर जिले से परिणाम घोषित होने की बात कहकर मामले को टाल दिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय, सम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक रामलखन पटेल सहित पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ा तथा निर्वाचन अधिकारी को मुक्त करवाया। इसी मामले में थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि प्रत्याशी, प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 20 अन्य लोगों के खिलाफ संगीन आरोपों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button