CAA वापस लेने की मांग के बीच बोले CM योगी: माहौल बिगाड़ा तो सरकार सख्ती से निपटना भी जानती है
कानपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CAA के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इशारों में एनआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा जिन्होंने सोमवार को बाराबंकी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि मोदी सरकार यदि सीएए को वापस नहीं लेती तो बाराबंकी को भी शाहीन बाग बना देंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे। मैं आज उस व्यक्ति को चेतावनी दूंगा जो यहां पर सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है।
साथ में अखिलेश यादव को भी लपेटते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़का कर माहौल खराब करोगे तो सरकार शक्ति के साथ निपटना भी जानती है। हर व्यक्ति जानता है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर प्रदेश में भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।
एमआईएम व सपा को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि आज ओवैसी सपा के एजेंट बनकर भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अब दंगा नहीं, दंगामुक्त प्रदेश की पहचान के तौर पर है।
एक अन्य आरोप में मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद परिवारवादी सोच के लोगों ने, जातिवादी सोच के लोगों ने, वंशवादी सोच के लोगों ने न केवल सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया, बल्कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस क्षेत्र के विकास को भी बाधित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थीः मुख्यमंत्री जी