राजस्थानी रण

राजस्थान: मस्जिद विस्तार करने की शिकायत करना VHP नेताओं को पड़ा भारी, हथियार से हमले का प्रयास, केस दर्ज

चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में VHP नेताओं पर हमले के आरोप में पुलिस ने मुस्लिम समाज के 6 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रविवार शाम को बेगूं नंदवाई रोड पर विहिप बजरंगदल नेता मुकेश खटीक व राकेश ओझा पर हमले का प्रयास किया गया था। शाम को गणेश घाटी से बेगूं आते समय बाईक सवार हिन्दू नेताओं पर हमले की योजना थी, सभी हमलावर बाईक सवार होकर हथियारों से लैस थे। हालांकि नेता सूझ बूझ से जान बचा कर भागने में सफल रहे।

वहीं घटना को लेकर नंदवाई के 6 नामजद सहित एक दर्जन से अधिक समुदाय विशेष के युवाओं के विरुद्ध बेगूं थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक बेगूं पुलिस ने रविवार रात 12 बजे मुकेश खटीक की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

तहरीर में पीड़ित मुकेश खटीक ने कहा कि मोडी बन के पास पहुंचे कि पहले से ही पांच सात मोटरसाईकल व उनके आस पास 10-12 पुस्लिम समाज के जवान लड़के हाथों में धारदार तलवारें, छुरे से लेस होकर हमे जाने से खत्म करने के उद्देश्य से गिरोह बनाकर मोटरसाईकिल पर खड़े थे। जब हम इनके करीब पहुंचे कि एकदम एक यह कहते हुए हमारे तरफ दौड़े कि आज इन हिन्दू नेता खटीक का यहीं खातमा कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कुछ दूरी तक हमारा पीछा किया। इन लोगों ने हमको जान से खत्म करने के लिए योजना बनाकर मार्ग अवरुद्ध कर हमे जान से मारना चाहा यदि हम मौके से नहीं बचकर नहीं भागते तो यह लोग हमे जान से खत्म कर देते।

पीड़ित ने बताया कि मुल्जिमान द्वारा मेरे को जान से खत्म कने के पीछे कारण यह था कि दिनांक 16 नवम्बर को बेगूं में हिन्दू समाज की ओर से नन्दवाई में पुरानी कचहरी में मुस्लिम समाज द्वारा अतिक्रमण कर मस्जिद का विस्तार कर रहे थे जिसके खिलाफ ज्ञापन दिया था। इस कारण से मुल्जिमान योजनापूर्वक गिरोह बनाकर मुझे खत्म करना चाह रहे थे।

वहीं बेगूं पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि उसके द्वारा प्रकरण दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों को गिरफतार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा तलाशी व दबिश जारी है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button