राजस्थानी रण

राजस्थान: पटाखों की अवैध बिक्री के आरोप में पुलिस ने विक्रेता मारुति बंसल को किया गिरफ्तार

सीकर: दीपावली के पर्व में पटाखों की अवैध बिक्री पर राजस्थान में पुलिस कार्रवाई कर रही है। सीकर जिले में पुलिस ने एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है।

जिले के थोई थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से पटाखे बेचते हुए आरोपी मारुति कुमार बंसल गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने दी।

जानकारी के मुताबिक कावट कस्बे में अवैध रूप से पटाखे बेचने पर कार्रवाई हुई है जहां थोई थाना पुलिस ने चौधरियों का मोहल्ला निवासी मारुति बंसल को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने 8 कार्टन पटाखों भी जप्त किए हैं। यह कार्रवाई थाना अधिकारी आलोक पूनिया द्वारा की गई है।

गौरतलब है कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सीकर जिले के कलेक्टर समेत सभी जिला कलेक्टरों को पटाखों से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण करने वाले पटाखों को प्रतिबंधित करने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

मण्डल सदस्य सचिव आनन्द मोहन ने कहा था कि दीपावली के अवसर पर प्रदेश में नागरिकों द्वारा रात्रि काल में पटाखे व आतिशबाजी की जाती है जिससे न केवल ध्वनि प्रदूषण होता है अपितु वायु प्रदूषण भी फैलता है।

उन्होंने आगे कहा था कि राज्य मण्डल द्वारा राजस्थान मण्डल कार्यालय यथा अलवर, बालोतरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी, बीकानेर, चित्तौड़गढ, जोधपुर, किशनगढ, कोटा, पाली, सीकर, उदयपुर, एवं जयपुर शहर में 29 अक्टूबर (दीपावली पूर्व) एवं 04 नवम्बर को ध्वनि अनुश्रवण एव वायु प्रदूषण स्तर की जांच की जाएगी।

राज्य मण्डल द्वारा वायु की गुणवत्ता की जांच हेतु जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर एवं अलवर में वायु परीवीक्षा भी की जायेगी। 

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button