उत्तर प्रदेशदेश विदेश - क्राइम

आगरा: 5वें पति की हत्या कर प्रेमी से करना चाहती थी शादी, प्रेमी संग महिला गिरफ्तार

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा हत्या में वांछित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

26 जून थाना हरीपर्वत पुलिस टीम को गश्त के दौरान स्पीड कलर लैब के पास बरामदे में एक व्यक्ति जिसके सिर में चोट का शव बरामद हुआ। शव का पंचायतनामा भरकर मोर्चरी भिजवाया गया। मृतक की शिनाख्त राजेन्द्र यादव के रुप में हुई।

उसके उपरान्त आसपास के सीसीसटीवी कैमरों को चेक किया गया तो एक व्यक्ति तेजी से भागता दिखाई दे रहा है। जिसके सम्बन्ध में मृतक राजेन्द्र की पुत्री शबनम को फुटेज दिखाकर पूछा गया तो शबनम द्वारा बताया गया कि यह व्यक्ति राजू है जो उसकी मम्मी के साथ रहता था और पानीपत में सोनी कबाड़ी के यहाँ काम करता था जो उसके पिता राजेन्द्र के सिर में सिलेण्डर मारकर हत्या करके भाग गया है।

इस सम्बन्ध में थाना हरीपर्वत पर धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। दिनांक 07 जुलाई को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि संजय प्लेस स्पीड कलर लैब के पास एक व्यक्ति की सिलेण्डर मारकर हत्या करने वाला राजू एक महिला के साथ भगवान टॉकीज चौराहे पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। यदि जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं।

मुखबिर खास द्वारा मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुँची। पुलिस टीम द्वारा भगवान टॉकीज से सिकन्दरा की तरफ दोनों अभियुक्त / अभियुक्ता को घोर – घोट कर एक बारगी की दबिश देकर गिरफ्तार कर लिये। अभियुक्तों के कब्जे से रुपये 60- / बरामद किये गये।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम 1. राजू उर्फ सुखदेव 2. जेमव जनपद फिरोजाबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वो और राजू प्रेम करते थे। उसने राजेन्द्र से शादी करने से पूर्व भी 4 शादियाँ की हैं लेकिन वो राजेन्द्र के साथ रहना चाहती थी इस बात को लेकर राजू और राजेन्द्र में कहा सुनी हो गयी और राजू ने राजेन्द्र के सिर पर सिलेण्डर मार दिया जिससे राजेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

अभियुक्ता ने कहा कि मैंने हत्या के बाद सिलेण्डर को सामान में छिपा दिया व खून के कपड़ों को झाड़ियों में फेंक दिया और बच्चों को पुलिस को झूठी कहानी बताने को कहा गया कि चार लोग आये थे और पिता को मार कर चले गये।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button