सपा नेता अबु आजमी बोले- मुजफ्फरनगर दंगे के बाद जाटों ने मौलाना से स्टेज पर झुककर मांगी थी माफी, भड़की बीजेपी
मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा जाट समुदाय को लेकर दिया गया एक बयान अब विवादों के घेरे में आ गया है।
समाजवादी पार्टी के विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता अबु आजमी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “मुजफ्फरनगर के दंगों के वक्त वेस्ट यूपी के लोग हमारे (समाजवादी पार्टी) साथ नहीं आए और बीजेपी के साथ गए। बाद में जाट समाज के लोगों ने स्टेज पर एक मौलाना का पैर छूकर माफी मांगी और कहा कि हमसे गलती हो गई।”
हालांकि सपा नेता के इस बयान पर बीजेपी ने तगड़ा विरोध जताया और पार्टी की आलोचना की है।
जाट समुदाय पर अबू आजमी के दिए गए बयान की आलोचना करते हुए खुद जाट समुदाय से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा “शर्मनाक, एक व्यक्ति पूरे समाज का प्रतिनिधित्व नहीं करता, अखिलेश यादव को हज़ारों निर्दोष युवाओं को 2013 में जेल भिजवाने के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए।”
वहीं उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी आजमी के बयान को लेकर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “जाट समाज के प्रति समाजवादी पार्टी की यह सोच निंदनीय है…जाट समाज ने खेल हो या बॉर्डर हो, हमेशा भारत माता का शीश गर्व से ऊंचा किया है और यदि कभी अपना शीश झुकाया है तो सिर्फ भारत माता के चरणों में ही झुकाया है।”