4 अगस्त को जातिगत नीतियों के खिलाफ होगा बड़ा आंदोलन, भारी संख्या में लोगों का समर्थन…!
मिशन 2020 के लिए YFE नें छेड़ा एक और आंदोलन, दिल्ली सहित देशभर में मांग पूरी करने के लिए लोग करेंगे विरोध मार्च
नईदिल्ली : राजधानी दिल्ली सहित देश में 4 अगस्त को जातिगत नीतियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन होने जा रहा है |
एक बार कई संगठन जातिगत नीतियों के खिलाफ तरह तरह के आंदोलन करने की शुरुआत कर चुके हैं | जहाँ मध्यप्रदेश में समता पार्टी के सहयोग से सपाक्स 9 अगस्त को भारत बंद का दावा कर रही है वहीं सितंबर में राजधानी दिल्ली में सपाक्स बड़ा आंदोलन करने जा रही है |
इधर जातिगत नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर अदालत लड़ने वाली यूथ फ़ॉर इक्विलिटी नें 14 अप्रैल को विशाल आंदोलन करने के बाद एक बार फ़िर 4 अगस्त को शांतिपूर्ण मार्च का दावा किया है |
संस्था के अध्यक्ष नें सरकारी दस्तावेजों से जाति उन्मूलन कानून को प्राईवेट मेम्बर बिल के जरिए सरकारों पर दबाव बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन समूचे देश में किया है |
उन्होंने बताया कि लगातार हमारे आंदोलन मिशन 2020 से लोग जुड़ रहे हैं सोशल मीडिया में रोज़ाना हजारों संदेश मिल रहे हैं और हमारी संस्था के पोस्टर बैनर के जरिए भी लोग सीधा सम्पर्क कर रहे हैं |
नमस्कार साथियों, इस 4 अगस्त को राजधानी दिल्ली सहित देश के 200 शहरों की कई जगहों में जातिगत नीतियों के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण मार्च शाम 5 से 7 बजे के बीच होगा। इसमें देश भर के कई गैर राजनीतिक संगठन साथ आकर अपना समर्थन जताकर आंदोलन को मजबूत करेंगे । आप सबका सहयोग आपेक्षित है, धन्यवाद। pic.twitter.com/ySDbrKRivX
— Dr. Kaushal K.Mishra (@drkaushalk) August 2, 2019