राज्य में RJD की सरकार बनी तो देंगे 69 प्रतिशत आरक्षण : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की BJP आरक्षण को हर जगह से हटाना चाहती है, ये गरीबो की बात तो करते है पर उनके लिए कार्य नहीं करते है।
बिहार(पटना) : देश में जैसे जैसे चुनावी माहौल की सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों से गुजर रही है देश में वैसे वैसे जाति आधारित राजनीती अपने चरम पर पहुंच रही है। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार विधानसभा के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के पिछड़ा और अति पिछड़ा सम्मलेन में आरक्षण की पीपनी एक फिर से पीप्याने कि कोशिश की है।
सम्मलेन में बिहार के नेता विपक्ष ने कहा की “अगर सूबे में RJD की सरकार बनती है तो वह तमिलनाडु की तर्ज पर 69 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करेंगे”।
जातिगत आरक्षण व एससी एसटी एक्ट पर पहले से ही देश में सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है जिसके बाद आया लालू पुत्र का ये बयान एक बार फिर सवर्णो को टेंशन देने का कारण बन सकता है।
आपको हम बताते चले की 76वें संवैधानिक संशोधन से राज्य की 69 प्रतिशत सीटों को आरक्षित कर दिया गया था जिसको की 9वी अनुसूची में डाल कर कोर्ट के निर्णय क्षेत्र से बहार कर दिया गया था।
वही सुप्रीम कोर्ट ने मशहूर “इंदिरा साहिनी केस 1992” में यह साफ़ कर दिया था कि आरक्षण 50 प्रतिशत से अधिक नहीं दिया जा सकता है परन्तु इसके उलट तमिलनाडु में 69 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है ।
आगे तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की BJP आरक्षण को हर जगह से हटाना चाहती है, ये गरीबो की बात तो करते है पर उनके लिए कार्य नहीं करते है।
अपने पारिवारिक झगडे पर मीडिया द्वारा सवाल किये जाने पर उन्होंने बेहद हलके अंदाज में कहा की “आज कल लोग बिग बॉस कुछ ज्यादा ही देखने लगे है, लोगो को नेताओ ने क्या खाया क्या पकाया उसकी ज्यादा चिंता होने लगी है”।