‘बॉयकॉट हलाल’ के लिए VHP ने लांच किया अभियान, कहा- ‘हिंदू अर्थव्यवस्था ख़त्म करने का है षड्यंत्र’
नई दिल्ली: अब विहिप ने हलाल अर्थव्यवस्था के खिलाफ अभियान चालू कर बॉयकॉट की मांग की है।
आज विश्व हिंदू परिषद ने हलाल अर्थव्यवस्था को लेकर अपना अभियान लांच किया है। इसके बाद विहिप ने एक वेबिनार भी आयोजित किया जिसमें विहिप के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत अन्य प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए।
वहीं विहिप ने सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट हलाल नामक ट्रेंड अभियान शुरू किया जिसमें प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि “हिंदू समाज के व्यापार, रोजगार, धर्म या अर्थव्यवस्था को तहस नहस करने के षड्यंत्रों के विरुध्द एकजुट आवाज, हलाल हटाओ देेेश बचाओ।”
इसके अलावा संगठन के केंद्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने मुहिम पर कहा कि “इस्लामिक साम्राज्यवाद का सबसे वीभत्स रूप हलालोनॉमिक्स है। इस षड़यंत्र को विफल करना ही होगा, हलाल हटाओ देश बचाओ।”
जबकि विहिप के अन्य प्रवक्ता श्रीराज नायर ने बॉयकॉट हलाल अभियान को लेकर कहा कि “हमारी भारतीय सभ्यता को बचाने के लिए, हमारी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए, हमारी संस्कृति को बचाने के लिए हमारे आने वाले भविष्य के लिए हलाल सर्टिफाइड सभी उत्पादनों का पूरी तरह से बहिष्कार करें। हलाल हटाओ देश बचाओ।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’