उमा भारती ने निजी क्षेत्र में आरक्षण का किया समर्थन, OBC को कहा लिंगायत की तरह अलग धर्म बनाये
भोपाल: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी व पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष उमा भारती(Uma Bharti) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वह आरक्षण को निजी क्षेत्र में बढ़ाने व ओबीसी समुदाय को लिंगायत की तरह एक धर्म बनाने को प्रेरित कर रही है। उमा भारती की वीडियो सामने आने के बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद उन्होंने सफाई पेश की।
दरअसल उनके आवास पर 18 सितम्बर को पिछड़े वर्गों का एक प्रतिनिधि मण्डल मिलने आया था जहां उमा भारती ने उन्हें नया धर्म बनाने की नसीहत दे डाली।
3 मिनट 56 सेकंड के इस वीडियो में उमा भारती ओबीसी समाज को लिंगायत(Lingayat) की तरह नया धर्म बनाने को भड़का रही है। साथ ही एक वर्ग की तरह रहने को बोल रही है। उन्होंने वीडियो में कहा कि लिंगायत धर्म की तरह उन्हें भी एक भगवान को पूजना व रोटी बेटी का रिश्ता बनाना चाहिए तब आपकी ताकत बढ़ जाएगी। आगे उमा भारती कहती हुई दिख रही है कि इन जातियों को बस खुद को ओबीसी कहना चाहिए।
सारी ताकत प्राइवेट सेक्टर के हाथो में है आप वहां भी आरक्षण की मांग करिये
उमा भारती ने ओबीसी समाज से कहा कि आप लोग प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण मांगिये। निजी क्षेत्र में ही अब सब कुछ बचा है। सरकारी क्षेत्रों की नौकरिया ख़त्म होती जा रही है। उमा भारती ने आगे दोहराया कि आप लोगो को आरक्षण निजी क्षेत्रों में माँगना चाहिए।
चप्पल उठाने वाली होती है ब्यूरोक्रेसी
उमा भारती ने आगे कहा कि ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती नेताओ के चप्पल उठाने के लिए होती है। उमा भारती के इस बयान के बाद लोगो ने सोशल मीडिया पर उमा भारती को खूब लताड़ा। जिसके बाद उमा भारती ने इस पर सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि “ब्यूरोक्रेसी पर बोली असंयत भाषा पर मैंने आत्मग्लानि अनुभव की और उसे व्यक्त भी किया किन्तु मेरे भाव बिलकुल सही थे।”
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121