नेतागिरी

‘शुक्रवार को सड़कें बंद करके नमाज पढ़ने की इजाजत देने वाले उत्तराखंड का विकास नहीं कर सकते’: अमित शाह

देहरादून: उत्तराखंड के दौरे पर गए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देवभूमि का विकास नहीं कर सकती।

अमित शाह ने शनिवार को देहरादून में ‘घसियारी कल्याण योजना’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित रैली में शाह ने कहा कि आज उत्तराखंड में दूसरा बहुत बड़ा काम ‘मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ’ है। उत्तराखंड में लगभग 1,000 एकड़ की खेती और 2,000 किसान मक्के की खेती करेंगे और वैज्ञानिक तरीके से पैष्टिक पशु आहार बनाने की योजना की शुरुआत हुई है-

उन्होंने योजना को लेकर बताया कि मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना के अंतर्गत 30% सब्सिडी पर दो रुपए प्रति किलो के हिसाब से किसानों को पशु आहार दिया जाएगा। इस प्रकार के वैज्ञानिक तरीके के चारे से पशुओं का स्वास्थ्य अच्छा होने के साथ-साथ पशुओं की दूध देनी की क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले जब मैं कांग्रेस सरकार के दौरान यहां आया था, तो कुछ लोगों ने मुझसे मुलाकात की और मुझे बताया कि शुक्रवार को हाईवे ब्लॉक करने और वहां नमाज करने की अनुमति है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण करती है और उत्तराखंड के लिए कोई कल्याणकारी कार्य नहीं कर सकती। कांग्रेस अपने वादों से मुकरती है…

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई, जब जनता ने पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनाई। कोरोना से बचाव के लिए टीके की पहली डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण पूरा करने वाले राज्यों में से एक उत्तराखंड है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि की रचना करने का काम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था। न जाने कितने युवा राज्य की मांग करते हुए शहीद हो गए थे। भाजपा भी उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस मांग को बुलंद कर रही थी। तब उत्तराखंड के युवाओं पर गोली किसने चलाई थी, इसे भी याद कीजिएगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button