पाक पेनलिस्ट के सामने #PKMKB की शर्ट पहनकर बैठे BJP प्रवक्ता, यूजर्स ने कहा “है असली बब्बर शेर”
पाक पनेलिस्ट्स के सामने तजिंदर बग्गा का वार, कहा बलूचिस्तान, सिंध, पख्तूनिस्तान व पाकिस्तान के 5 टुकड़े होने चाहिए।
नई दिल्ली: जहां एक ओर LOC पर पाकिस्तानी सेना को भारतीय सैनिक मुहतोड़ जवाब दे रहे है तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया व अन्य साधनो से भी भारतीय पाकिस्तान से उलझने में लगे है। बीजेपी नेता व प्रवक्ता तजिंदर सिंह बग्गा ने आज अपने अलग ही अंदाज में नोकझोक करने का प्रयास किया।
न्यूज़ नेशन पर पकिस्तान में हिन्दुओ के साथ हो रहे शोषण पर एक शो के दौरान पाक पैनेलिस्ट खालिद उमर व डॉ अमजद अयूब मिर्जा को भी बुलाया गया था। उसी शो में आये बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा ने #PKMKB नाम की टी शर्ट पहन रखी थी।
यह एक्रोनियम सोशल मीडिया यूजर्स में बहुत ही मशहूर है जिसे हम यहाँ नहीं लिख सकते है। बग्गा के टीशर्ट पहन कर टीवी पर आते ही ट्वीटर पर देखते ही देखते #PKMKB पहले नंबर पर ट्रेंड करने लग गया। सोशल मीडिया पर समर्थको ने तेजिंदर बग्गा के इस कारनामे की खूब तारीफे भी करी। एक यूजर ने लिखा “पाजी ऑन फायर भाई साहब #PKMKB वाला टीशर्ट पहन कर बैठे हैं पैनल में।”
अन्य यूजर नेहा कम्बोज लिखती है “This is the perfect example of “Debate shuru krne se phle kaise bjaayi jati hai”
न्यूज़ नेशन के इस शो में पाक स्थित हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों पर पाक को जवाबदेह बनाने के मकसद से कराये गए इस शो में दोनों पैनेलिस्ट में जोरदार बहस देखने को मिली।
वहीं हर साल 1000 से अधिक हिन्दू बच्चियों के धर्म परिवर्तन, रेप व जबरन मुसलमानो के साथ करा देनी वाली शादियों के मुद्दे को बीजेपी प्रवक्ता ने उठाया।
आपको बता दे कि हाल ही में आई USCIRF की एक रिपोर्ट में पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचारों को लेकर उसे कन्ट्रीज ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न की लिस्ट में डालते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति से पाकिस्तान पर सैंक्शन लगाने का आग्रह किया गया था।
दरअसल पहले भी कई बार हिन्दू व सिखों पर हो रहे अत्याचारों पर भारत सरकार अपनी चिंताए जाहिर कर चुकी है। ज्ञात होकि कुछ माह पहले ही एक ऐसी ही वीडियो पाकिस्तान से सामने आई थी जिसमे एक मुस्लिम नेता ननकाना साहिब गुरूद्वारे को मस्जिद में तब्दील करने की धमकी दे रहा था तो वहां खड़ी भीड़ गुरूद्वारे पर पत्थरबाजी करती हुई दिखाई पड़ रही थी।
इससे पहले क्रिकेटर दिनेश कनेरिया ने भी अपने हिन्दू होने की वजह से भेदभाव होने की बाते कबुली थी।
आपको बता दे कि वर्ष 2018 में भारत से पाकिस्तान डिपोर्ट किये गए 500 हिन्दुओ को मुसलमान बनाने की रिपोर्ट ने भी भारत में चिंताए बढ़ा दी थी.
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Aarushi Kapoor is writing this piece?
Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!