नेतागिरी
तेजस्वी का भगवा जनेऊ व RSS पर वार, बोले BJP कोटा खत्म करने की साजिश में
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेता व पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव नें आरक्षण को लेकर BJP व RSS पर जुबानी हमला किया है
पटना (बिहार) : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव बिहार नें आरक्षण को लेकर भगवा जनेऊ, RSS व BJP पर जुबानी हमला बोला है | वो आज से बेरोजगारी घटाओ, आरक्षण बढ़ाओ यात्रा की शुरुआत करेंगे और वो इस यात्रा के लिए काफ़ी उत्सुक दिखे हैं |
RSS प्रदत्त भगवा जनेऊ धारण कर लीजिए : तेजस्वी का बयान
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नें सूबे के सीएम और सहयोगी BJP पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ” नीतीश कुमार BJP द्वारा की जा रही आरक्षण समाप्ति की गहरी साज़िश में संलिप्त है। “
आगे उन्होंने कहा कि ” आदरणीय नीतीश जी,अगर 13 Point Roster पर आप SC/ST,OBCs के आरक्षण समाप्ति पर कुछ नहीं बोल सकते तो Bunch of Thoughts पकड़ RSS प्रदत्त भगवा जनेऊ धारण कर लीजिए। शायद फिर ये आपको सृजन से बचा PM बना देंगे। “
नीतीश कुमार BJP द्वारा की जा रही आरक्षण समाप्ति की गहरी साज़िश में संलिप्त है।
आदरणीय नीतीश जी,अगर 13 Point Roster पर आप SC/ST,OBCs के आरक्षण समाप्ति पर कुछ नहीं बोल सकते तो Bunch of Thoughts पकड़ RSS प्रदत्त भगवा जनेऊ धारण कर लीजिए।
शायद फिर ये आपको सृजन से बचा PM बना देंगे। pic.twitter.com/1BkQ9g5KBS
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 7 फ़रवरी 2019
13 प्वाइंट रोस्टर कोटा के खिलाफ तेजस्वी भड़के :
उन्होंने एक ट्वीट संदेश में कहा बताया कि ” राजद-सपा-बसपा के माननीय सांसदो के साथ संसद भवन परिसर में आदरणीय नेताजी ने मनुवादी 13 Point Roster के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। “
उन्होंने इस पर बोला कि ” अगर इन कट्टर जातिवादियों ने 200 Point Roster बहाल नहीं किया तो यूपी-बिहार में बिना पानी-साबुन लगाए इनका मैल छुड़ा देंगे। ये सरकार खुलेआम डाका डाल रही है। “
90% हो SC-ST और OBC आरक्षण : तेजस्वी
एससी / एसटी और ओबीसी के लिए कोटा 90% तक बढ़ाया जाना चाहिए। मैं आर्थिक पिछड़ेपन पर 10% आरक्षण का आधार नहीं समझता, जब किसी भी वर्ग से ऐसी कोई मांग नहीं की गई थी और न ही किसी सर्वेक्षण या आयोग द्वारा कोई सिफारिश की गई थी। सरकार ने इसे क्यों लागू किया? “
तेजस्वी यहीं नहीं रुके फिर उन्होंने कहा कि ” बहुजन वर्षों से 50% फ़ीसदी आरक्षण की सीलिंग बढ़ाने की माँग कर रहे थे लेकिन जातिवादियों ने ना बढ़ाया और ना ही बढ़ने दिया लेकिन सवर्ण आरक्षण बिन माँगे चंद घंटों में दे दिया। भाजपा- RSS द्वारा ये आरक्षण समाप्ति की शुरुआत है। बहुजनों, जागो, उठो और लड़ो इन जातिवादियों से | “
बेरोज़गारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ” यात्रा में तेजस्वी की मांग :
* जातीय जनगणना करवाओ
* जातीय अनुपात में आरक्षण बढ़ाओ
* SC/ST और OBC का आरक्षण बढ़ाकर 90% करो।
* अतिपिछड़ों को 40% आरक्षण दो
* निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करो
उन्होंने इसके आगे कहा कि ” आर-पार करेंगे, लड़ेंगे-मरेंगे और हक़ लेकर रहेंगे ” ।