नेतागिरी

सपा विधायक अबरार बोले: ब्राह्मण-क्षत्रिय चोर हैं, हमें इनके वोट की जरूरत नहीं, BJP नेता ने थाने में दी शिकायत

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के सपा विधायक अबरार अहमद ने ब्राह्मणों व क्षत्रियों को चोर बता दिया है जिसके बाद क्षेत्र में समाज के लोगों में आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जिले की इसौली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अबरार अहमद ने कहा कि ब्राह्मण और क्षत्रिय चोट्टा (चोर) हैं। ये बात उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अबरार अहमद ने यह भी कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमें ब्राह्मणों और क्षत्रियों के वोट की जरूरत नहीं। मुसलमान ही हमारे वास्तविक वोटर्स हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जब सड़कों पर चलता हूं तो नागरिक अपना हाथ उठाकर हमारा अभिवादन करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो यादव और मुस्लिमों को उनके जाति और धर्म गत संबोधित करते हैं। हमें ऐसे लोगों को वोट नहीं चाहिए। हमें जिन लोगों के वोट की जरूरत है वह हमें मिलता है। मैं जमींदार परिवार से हूं। हमारे परिवार की एक अहमियत है।

भाजपा नेता ने थाने में दी शिकायत

विधायक अबरार अहमद द्वारा ब्राह्मण क्षत्रियों के खिलाफ दिए गए अपमान जनक बयान का मामला सुल्तानपुर में आग की तरह फैल रहा है। लोग बयान की निंदा कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में इसौली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी ने बुधवार को विधायक अबरार के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है।

बजरंगी ने कहा कि इसौली के विधायक अबरार अहमद ने जिस तरीके से ब्राह्मणों को गाली दी है यह कतई क्षमा योग्य नहीं है। समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों और क्षत्रियों का अपमान कर रही है।

पार्टी में चुनाव में खामियाजा भुगतने का भय

सपा में भी विधायक के इस बयान से खलबली मची हुई है। जिले की लम्भुआ सीट से विधायक रहे सपा नेता संतोष पांडे ने विधायक को मानसिक रूप से बीमार करार दे दिया है।

पांडे ने बयान जारी कर कहा कि इसौली विधायक अबरार अहमद जी का ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को ले कर दिया गया बयान घोर निंदनीय है इनका बयान यह दर्शाता है यह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हो चुके हैं, जिससे ब्राह्मण एवं क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है।

सपा नेता ने आगे कहा कि विगत वर्षों में कई बार इनकी इसी तरह की अनर्गल बयानबाजी से पार्टी को काफी नुकसान हुआ है। यह इनकी मानसिकता हो सकती हैं, समाजवादी पार्टी की कभी नहीं। मैं इनके बयान की कड़ी निंदा करता हूं। इनको अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर इस तरह की बयानबाजी पर कड़ी कार्यवाही करने की माँग भी करूँगा।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button