सपा नेता फरहान की धमकी- ‘भगवाधारी आतंकी गुंडों को निकाल कर मारेंगे, जाम लगा देंगे’, UP पुलिस ने भेजा जेल
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने धार्मिक विद्वेष फैलाने की धमकी दी थी।
नजीबाबाद, जनपद बिजनौर के समाजवादी पार्टी के नेता फरहान खान ने मीडिया में विवादित बयान दिया था। अपने बयान में सपा नेता ने शहर का माहौल खराब करने की धमकी दी थी।
फरहान ने एक पीड़ित पक्ष को कथित तौर पर न्याय न मिलने की बात कहते हुए वीडियो के माध्यम से पुलिस अधिकारियों से कहा भगवाधारी गुंडों आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो शहर में जाम लगा देंगे, ईट से ईट बजा दूंगा।
उसने ये भी कहा कि ये जो शहर में चल रहा है भगवाधारी आतंकी गुंडे घूम रहे हैं उन्हें निकाल निकाल कर मारा जाएगा। जिस तरह से वो हर जगह मॉब लिंचिंग हो रही है, हर शहर से आवाज आ रही है। भगवाधारी गुंडे, आतंकी जो घूम रहे हैं वो मॉब लिंचिंग कर रहे हैं दाढ़ी टोपी देखकर।
वहीं थाना नजीबाबाद क्षेत्र में 02 पक्षों में हुये मामूली झगड़ें में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही पर भड़काऊ वीडियों वायरल करने वाले सपा नेता के विरूद्ध कार्यवाही कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
कार्रवाई के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर धर्मवीर सिंह ने कहा कि नजीबाबाद में एक मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल 151 की कार्रवाई की गई थी। अभियोग पंजीकृत है। मेडिकल के आधार पर धारा में वृद्धि कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने बताया कि इसी बीच एक व्यक्ति द्वारा अपना वीडियो बनाकर वायरल किया गया है जिसमें भड़काऊ बातें, साम्प्रदायिक बातें, धार्मिक विद्वेषफैलाने की बात कही है। गुंडागर्दी की बातें कही है। उसके खिलाफ सख्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने अंत में कहा कि शीघ्र ही चार्जशीट लगाई जाएगी। गिरफ्तारी कर ली गई है। और जेल से छूटने के बाद इसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। तड़ीपार व जिला बदर की भी कार्रवाई की जाएगी। इसका नाम साम्प्रदायिकता की सूची में रखा जा रहा है। इसपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।