नेतागिरी

दलित नेता ने की माँग: बिहार में भी बने लवजिहाद के खिलाफ सख़्त क़ानून

गया: मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान वाली भाजपा सरकार ने लवजिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून के मसौदे को कैबिनेट नें मंजूरी दे दी है।

वहीं मध्यप्रदेश के बाद बिहार में भी लवजिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग उठी है। दरअसल बिहार के दलित नेता हरि मांझी ने शिवराज सिंह के बयान को रीट्वीट कर कहा कि बिहार में भी सख़्त क़ानून बननी चाहिए।

शिवराज सरकार बधाई के पात्र: गिरिराज सिंह

वहीं बिहार के बेगूसराय से सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के मामले में कैबिनेट में प्रस्ताव पारित करने को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार बधाई के पात्र है जो वह सामाजिक समरसता वाले इस बिल को लागू करने के लिए प्रयत्नशील है। तो वहीं उन्होंने बिहार के बारे में पूछे जाने पर कहा कि बिहार की सरकार अपने स्तर से किसी बिल को पारित करती है।

बिहार चुनाव में भी उठी थी मांग:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लव जिहाद के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की वकाल की थी। उन्होंने कहा था कि वह भी इस बात के पक्षधर हैं कि यूपी और हरियाणा की तरह बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनना चाहिए।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अगर एनडीए की सरकार बनती है तो वह निजी तौर पर एनडीए सरकार को लव जिहाद जैसा कानून बनाने के लिए नीतीश सरकार पर दबाव बनाएंगे। गिरिराज सिंह ने लव जिहाद के साथ-साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून भी लागू करने की बात कही है।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button