‘रिपोर्टिंग करने गए रिपब्लिक TV के 3 सदस्यों को महाराष्ट्र पुलिस ने डाला जेल में’- चैनल
नई दिल्ली: अब रिपब्लिक चैनल ने महाराष्ट्र पुलिस के बारे में गम्भीर आरोप लगाए हैं।
एक तरफ जहां महाराष्ट्र में कंगना बनाम शिवसेना के बीच BMC ने कंगना रनौत का ऑफिस तोड़ दिया। वहीं रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के तीन स्टाफ को जेल में डाल दिया है। रिपब्लिक ने कहा कि उसके रिपोर्टर अनुज कुमार, वीडियो पत्रकार यशपाल जीत सिंह और ओला कैब ड्राइवर प्रदीप दिलीप धनवडे को महाराष्ट्र पुलिस ने अवैध पुलिस हिरासत में ले लिया है।
चैनल ने कहा कि “रिपोर्टिंग टीम रायगढ़ के कर्जत में एक खोजी पत्रकारिक कार्य कर रही थी। रिपोर्ट करने के अधिकार पर सबसे बड़ी अव्यवस्था है, एक निश्चित निवास के सुरक्षा गार्ड के साथ पूछताछ करने के बाद, रिपब्लिक टीम को 4 दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया।
आगे कहा कि “हम हैरान हैं कि रिपब्लिक टीम को 4 दिनों की हिरासत में भेजे जाने से पहले किसी भी कानूनी प्रतिनिधित्व से इनकार कर दिया गया था। हमारी टीम, जो वर्तमान में जेल में है, उस पर अत्याचार की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। यह पुलिस द्वारा दिए गए प्रेस बयान में दर्ज तथ्यों के विपरीत है कि यह ऑन-रिकॉर्ड है कि रिपब्लिक टीम को एक सुरक्षा गार्ड से संपर्क करने पर गिरफ्तार किया गया था।”
इसके अलावा कहा कि “यह भारत के संविधान द्वारा संरक्षित रिपोर्ट के अधिकार के पूर्ण उल्लंघन में खड़ा है। यदि हमारी पत्रकार टीमों को डराने के लिए विचार है, तो रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने दोहराया कि हम महाराष्ट्र में राज्य सरकार द्वारा पुलिस बल के अत्यधिक उपयोग के खतरे के बावजूद, अपने स्रोतों या कहानियों को प्रकट नहीं करेंगे।”
#FreeRepublicReporter | Massive clampdown on right to report: Republic Reporting team jailed by Maharashtra government, network will fight for justice. Republic re-iterates that the reporter will not reveal his source or story.
Full statement here – https://t.co/lgwXn3BT9w
— Republic (@republic) September 9, 2020
ज्ञात हो इसके पहले भी रिपब्लिक के एडिटर अर्नव गोस्वामी के खिलाफ भी मुम्बई पुलिस ने FIR दर्ज किया था जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की काफी किरकिरी हुई थी।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’