देश विदेश - क्राइम

राजस्थान: पैसा मांगने पर ब्राह्मण युवक को दलित आरोपियों ने उतारा मौत के घाट

जालोर: राजस्थान के जालोर जिले में एक युवक को पैसे के लेन देन में तीन युवको द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया। जिले के भागली सिंधलान गाँव के रहने वाले इन्द्र राजपुरोहित दो दिन पहले ही नौकरी कर मुंबई से लौटा था जिसे तीनो युवको द्वारा भरोसे में लेकर गाँव से दूर ले जाया गया। वहां इन्द्र द्वारा अपने पैसे मांगने पर तीनो आरोपियों ने मिलकर इन्द्र की जान ले ली।

नियो पॉलिटीको से बातचीत में मृतक के भाई महेंद्र ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सभी लोग आपस में मिलकर कार्य करते थे लेकिन पैसे के लेन देन को लेकर तीनो ने एकराय होकर इन्द्र को काम से हटा दिया।तीनो आरोपियों के मन में इन्द्र की जाति को लेकर भी घृणा थी। जिसके बाद इन्द्र मुंबई जाकर अपना कार्य करने लगा।

दो दिन पहले घर आने पर उसे मौका पाकर तीनो ने मौत के घाट उतार दिया। महेंद्र ने आगे बताया कि वह ब्राह्मण समाज से आता है और प्रदेश में ब्राह्मणो पर ऐसे हमले बढ़ रहे है।

Culprits arrested by Rajasthan police

हालाँकि पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्यवाई करते हुए अमराराम मेघवाल, जितेंद्र कुमार और गणपत रामको गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी हर्षवर्धन ने बताया कि शुक्रवार को भागली सिंधलान निवासी महेंद्र राजपुरोहित ने कोतवाली में एक केस दर्ज कराया था। उसने बताया कि बीती शाम जितेंद्र ने उसके भाई इंद्र को कॉल कर घर से बाहर बुलाया और जबरन गाड़ी में डालकर अमराराम की भीनमाल रोड पर स्थित एक वर्कशॉप में ले गए। यहां इंद्र के हाथ पैर बांधकर लाठी, लोहे की रॉड सहित अन्य हथियारों से मारपीट की और फिर दुकान के बाहर रोड पर फेंक कर फरार हो गए। एक एंबुलेंस चालक ने उसके भाई को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button