नेतागिरी

राजाभैया की बड़ी घोषणा, बोले ‘अब दिल्ली से गूंजेगी जातिगत राजनीति के खिलाफ आवाज…’

"अखिलेश उनसे नहीं बल्कि पुरे सूबे के राजपूतो से नाराज है, नाराजगी का कारण भी वहीं जाने।"

प्रतापगढ़: कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने अखिलेश यादव के वारों का बेबाकी से जवाब दिया है।

पिछले 5 बार से विधायकी जीत रहे राजा भैया ने अखिलेश पर वार करते हुए कहा की “सपा में जाना ही कौन चाहता है”।

यह जवाब राजा भैया की तरफ से तब आया जब अखिलेश यादव ने गठबंधन के प्रत्याशी इंद्रजीत के लिए जनसभा को सम्बोधित करते हुए राजा भैया पर कई सवाल दाग दिए थे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कौशाम्बी लोकसभा में आयोजित सभा में कहा था कि राजा भैया के लिए अब हमेशा सपा के दरवाजे बंद हो गए है”।



वहीं साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि राजा भैया की हालत चुनाव नतीजे आने के बाद उनके चुनाव चिन्ह फुटबॉल जैसी ही हो जाएगी ।

आपको बता दे राजा भैया पहले ही साफ़ कर चुके थे कि वह सपा के खिलाफ नहीं है परन्तु मायावती से उनके वैचारिक मतभेद हमेशा कायम रहेंगे।

क्विंट को दिए अपने इंटरव्यू में राजा भैया ने स्पष्ट किया है की राजयसभा में उन्होंने कहा था कि बसपा हारेगी व सपा जीतेगी और वहीं हुआ भी जिससे मायावती की राज्यसभा में सदस्यता भी चली गयी थी।

साथ ही राजा भैया ने कौशाम्बी व प्रतापगढ़ लोकसभा जीतने का भरोसा दिखाया और कहा की जनसत्ता पार्टी के दो सांसद दिल्ली जा रहे है।

इसके अलावा कुंडा के विधायक ने यह भी कहा कि अखिलेश उनसे नहीं बल्कि पुरे सूबे के राजपूतो से नाराज है, नाराजगी का कारण भी वहीं जाने।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button