राहुल गांधी: सिंधिया कांग्रेस में होते तो CM बनते, नरोत्तम मिश्रा बोले- राजस्थान में पायलट को बना दें, गलती सुधारें
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सिंधिया कांग्रेस के साथ सीएम बन सकते थे, लेकिन बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पूर्व नेता अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि वो कांग्रेस के साथ मुख्यमंत्री बन सकते थे लेकिन भाजपा में बैकबेंचर बन गए हैं।
एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे:
एएनआई के अनुसार, कांग्रेस संगठन के महत्व के बारे में पार्टी के यूथ विंग से बात करते हुए, गांधी ने कहा, “वह (सिंधिया) मुख्यमंत्री बन गए होते, वे कांग्रेस के साथ रहे, लेकिन सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर बन गए हैं। सिंधिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा – एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन उन्होंने अपना रास्ता चुना।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “इसे लिख लें, वह वहां कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें यहां वापस आना होगा।” उन्होंने युवा पार्टी के कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से नहीं डरने की हिदायत दी।
हालांकि सिंधिया वाले बयान से मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर पुराने जख्म याद हो गए। बारी भाजपा नेताओं की बचाव की आई तो मध्य प्रदेश के गृहमंत्री व तेजतर्रार नेता नरोत्तम मिश्रा ने राजस्थान वाला पेंच डाल दिया।
राजस्थान में पायलट को बनाओ:
मिश्रा ने चटखारे लेते हुए कहा कि “राहुल गांधी को अब समझ आ गया है कि मप्र में सिंधिया जी के बगैर मध्यप्रदेश कांग्रेस शून्य है। यदि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं तो राजस्थान में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दें।”
मिश्रा ने ये भी कहा कि “मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता को सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर वोट मांगे और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया?”
सामूहिक इस्तीफा, गिरी सरकार:
गौरतलब है कि सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और पिछले साल मार्च में भाजपा में शामिल हुए थे। इसके साथ 20 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। बाद में उपचुनाव में भाजपा ने 28 में से 19 सीटें जीतकर प्रदेश में चौथी बार पूर्ण बहुमत वाली सरकार बना ली।