क्रिकेट

फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम होगा अरुण जेटली स्टेडियम, सहवाग गंभीर कोहली जैसे दिए हैं खिलाड़ी !

नईदिल्ली : दिल्ली का फ़िरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली के नाम से होगा ।

शनिवार को देश के पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली इस दुनिया को अलविदा कह गए । देश की राजनीतिक घरानों के लोगों ने उन्हें अपने दोस्त यार के रूप में याद किया ।

इधर विदेश यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को जेटली जी के परिवार से मिले और उन्हें साहस दिलाया ।

वहीं आज एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए कहा गया है कि दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान के लिए अरुण जेटली के योगदान को देखते हुए अब इस स्टेडियम का के नाम अरुण जेटली स्टेडियम किया जाएगा ।

आपको बता दें कि यह स्टेडियम DDCA के अंतर्गत आता है जिसके ख़ुद जेटली अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।

Jaitley as DDCA President with Rajat Sharma & Others at Kotla 

पद पर रहते हुए इस मैदान की कई बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने में जेटली का काफ़ी योगदान रहा था ।

वहीं डीडीसीए के वर्तमान अध्यक्ष रजत शर्मा नें इस फ़ैसले को लेकर कहा कि “यह बेहतर हो सकता है कि इसका नाम उस आदमी के नाम पर रखा जाए, जिसने इसे अपने अध्यक्ष पद के तहत दोबारा बनाया हो।

इस स्टेडियम के लिए अरुण जेटली का ही समर्थन था, जिसमें विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ी खेलकर भारत को गौरवान्वित कर सके हैं ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button