‘अम्बेडकर के आरक्षण के कारण राष्ट्रपति बने हैं रामनाथ कोविंद’ : उदितराज
कांग्रेस नेता उदितराज का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर विवादित बयान बोले वो न केवल राष्ट्रपति हैं बल्कि एक दलित भी हैं
नईदिल्ली : दलित नेता उदितराज नें कहा कि आरक्षण से ही कोविंद राष्ट्रपति बने हैं |
भाजपा से टिकट न दिए जाने के कारण बिफरे उदितराज नें 24 अप्रैल को कांग्रेस का हाथ थाम लिया था | लेकिन इस समय पर लगातार वो भाजपा को दलित विरोधी बता रहे हैं |
हालांकि भाजपा के अलावा वो कई दिनों से देश के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद पर भी विवादित बयान दे रहे हैं |
मंगलवार 7 मई को बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में उदितराज नें कहा “श्री रामनाथ कोविंद न केवल राष्ट्रपति हैं,बल्कि एक दलित भी हैं। डाॅ.अम्बेडकर ने आरक्षण का प्रावधान इसलिए किया था कि इन वर्गों के जनप्रतिनिधि समाज के लिए संघर्ष करेगें लगभग 3 साल हो गए राष्ट्रपति बने” |
इसके आगे उन्होंने कहा “इस बीच लगभग 500 जजों की नियुक्ति हुई इसमें दलित,आदिवासी नहीं के बराबर चुने गए।”
श्री रामनाथ कोविंद न केवल राष्ट्रपति हैं,बल्कि एक दलित भी हैं।
डाॅ.अम्बेडकर ने आरक्षण का प्रावधान इसलिए किया था कि इन वर्गों के जनप्रतिनिधि समाज के लिए संघर्ष करेगें लगभग 3 साल हो गए राष्ट्रपति बने और इस बीच लगभग 500 जजों की नियुक्ति हुई इसमें दलित,आदिवासी नहीं के बराबर चुने गए। pic.twitter.com/4ymYMiTjW2— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) May 7, 2019