‘शरजील के शुभचिंतकों को छोड़ देश के सारे किसान कृषि कानून से खुश हैं’- UP में लगा पोस्टर
लखनऊ: किसान आंदोलन में फ्री शरजील इमाम का पोस्टर लहराने पर भाजपा नेता आशीष सिंह माही राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगवाया है।
पोस्टर लगाने वाले युवा भाजपा नेता ने कहा कि “19 दिन से चल रहे किसान आंदोलन में किसानों के नाम पर अब ये आंदोलन पूरी तरह से लेफ्टिस्ट और खालिस्तानी प्रेमियों ने हाईजैक कर लिया है, जबकि नए कृषि कानून से देश के ज्यातर किसान खुश हैं और इसपे सरकार की सराहना भी कर रहे हैं लेकिन वहीं किसान आंदोलन के नाम पे शुरू हुआ विरोध अब उन लोगों (शरजील इमाम) का पक्षधर बनते दिख रहा है जो असम को हिन्दुतान से अलग करने की बात कर रहे थे, जिन लोगों ( उमर खालिद) का दिल्ली दंगों में नाम आया।”
आगे कहा कि “किसान आंदोलन को लेकर बिना सिरपैर का विरोध है। जबकि कानून किसानों के हक में है इसके बावजूद सरकार संसोधन को भी तैयार है मगर गतिरोध जारी है।
विरोध कर रहे लोगों से बिना किसी लाग लपेट मेरा सीधा सवाल, अगर पुराने कृषि कानून इतने अच्छे थे तो हर साल सैकड़ों आत्महत्या करने वाले किसान कौन थे? सिर्फ शरजील इमाम के शुभचिंतकों को छोड़कर देश के सारे किसान नए कृषि कानूनों से खुश हैं।”