मंत्री फवाद चौधरी का बयान ‘पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे कोई भी भारतीय फिल्म
पाकिस्तान: सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी नें एयर स्ट्राइक के बाद दिया बयान बोले इंडियन फिल्म को पाक पूरी तरह बैन करेगा
इस्लामाबाद (पाक) : एयर स्ट्राइक के बाद मंत्री फ़वाद चौधरी नें कहा कि पाक सभी इंडियन फिल्मों को पाक में बैन करेगा |
कोई भी भारतीय फ़िल्म पाक में रिलीज नहीं होगी : सूचना मंत्री, पाक
भारतीय वायुसेना के सफलतापूर्वक किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है और तरह तरह के बयान व बातें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रही हैं |
इसी बीच पाक सरकार में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी नें अपने एक बयान में कहा कि ” सिनेमा प्रदर्शक संघ नें भारतीय फिल्मों का बहिष्कार कर दिया है |
इसी के आगे उन्होंने कहा कि ” कोई भी भारत के फिल्म पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी, इसके अलावा PEMRA को भी निर्देश दिया गया है कि वो भारतीय विज्ञापनों के ख़िलाफ़ भी कदम उठाए ” |
Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian Movie ll be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against Made in India Advertisements. #PakistanTayarHai https://t.co/9BPo6LIsVB
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 26, 2019