इकाना स्टेडियम का नाम बदलने पर एसपी ने बीजेपी पर साधा निशाना
लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर रखा गया अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम जिसके बाद एसपी के नेताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था| इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम रख दिया |
जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा |
आजम खान ने कहा हम बेटी को जवान करते हैं पढ़ाते हैं उसे खाना बनाना सिखाते हैं झाड़ू लगाना सिखाते हैं और वह पल भर में किसी और की हो जाती है इकाना स्टेडियम का भी कुछ ऐसा ही हुआ पल भर में सरकार ने उसे अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम के नाम ने बदल दिया |
आजम खान ने कहा बीजेपी के पास स्वच्छ छवि वाले एक ही नेता हैं अटलजी | उन्होंने कहा मुझे स्टेडियम का नाम बदलने में कोई आपत्ति नहीं है पर स्टेडियम में अपनी सरकार का गुणगान करने वाले पोस्टर लगाना गलत है|
वहीं समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलने पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को पूर्व प्रधानमंत्री के पैतृक गांव आगरा के निकट बटेश्वर में उनके नाम से एक अलग स्टेडियम बनाना चाहिए था|
वहीं उन्होंने बीजेपी पर समाज को विभाजित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी भी भगवान के प्रति वफादार नहीं है इकाना शब्द का मतलब भगवान “विष्णु” है |
अखिलेश ने कहा अगर बीजेपी सच में अटल बिहारी वाजपेई का सम्मान करती है तो उसे बटेश्वर में विकास योजनाएं लागू करनी चाहिए |