‘शत्रुघ्न सिन्हा को बिहार में बस चुनाव लड़ना है पर बिहारी टैलेंट की मौत पर ख़ामोश’- दलित नेता हरि मांझी
पटना (बिहार) : सुशांत मुद्दे पर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
जाने माने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह का यूं चले जाना किसी को हजम नहीं हो रहा। लगभग 20 दिन सुशांत की मौत के हो गए हैं लेकिन लोग उनकी आत्महत्या को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उधर मुंबई पुलिस लगातार सुशांत केस में सभी कोणों की जांच कर रही है। रिया चक्रवर्ती से लेकर, यशराज फिल्म्स के मालिक के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली से भी पूछताछ होनी है।
वहीं इस मामले में राजनीतिक चेहरे भी सुशांत की मौत को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के दिग्गज दलित नेता व पूर्व सांसद हरि मांझी ने सुशांत मामले में एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की चुप्पी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
हरि मांझी ने कहा कि “ख़ामोश रहे शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना में रहने वाले, इनके (सोनाक्षी सिन्हा के) पिता ने एक शब्द भी नही बोला सुशांत सिंह के बारे में। मीडिया हवाले से सिर्फ़ ये बोला शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच पर कहा कि इन बातों की खोजबीन करने से कोई विशेष लाभ तो होगा नहीं, क्योंकि जाने वाला तो चला गया। उनके और उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि और संवेदना है।”
आगे दलित नेता ने पक्षपात को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी साक्षी सिन्हा के करियर पर भी सवाल दाग दिया उन्होंने कहा कि “कहीं इसके पीछे मुख्य कारण अपनी बेटी का फिल्मी भविष्य है तो नहीं ? आख़िर बिहारी बाबू नाम से प्रसिद्ध है और एक बिहारी के मौत पर “ख़ामोश”।”
इसके बाद मांझी ने शत्रुघ्न के चुनावी सफर पर भी जुबानी हमला किया और कहा कि “इनको केवल बिहार आकर चुनाव लड़ना है लेकिन ज़िम्मेवारी के समय सिर्फ़ ख़ानापूर्ति करना है क्यूँ ? ऐसे दिन भर लोगों को कहते रहते है ख़ामोश-ख़ामोश और खुद एक बिहारी टैलेंट पर हो गए “ख़ामोश”।”
अंत में मांझी ने शत्रुघ्न को क्षद्म बिहारी बताते हुए कहा कि “ऐसे छद्म बिहारियों से कुछ भी लेना देना नही बिहार और बिहार के लोगों के साथ।”
ख़ामोश रहे शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के पटना में रहने वाले, इनके पिता ने एक शब्द भी नही बोला सुशांत सिंह के बारे में के मामले में। मीडिया हवाले सिर्फ़ ये बोला शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के मामलों की जांच पर कहा कि इन बातों की खोजबीन करने से १/३
— हरि मांझी (@HariManjhi) July 3, 2020