दलितों को हत्या पर सरकारी नौकरी के बाद अब एक एकड़ मुफ्त ज़मीन व हर सुविधाओं से लेस घर देगी NDA
सारण: बिहार के सारण में जनसभा को सम्बोधित करते हुए NDA नेताओं ने दलितों के लिए वादों की एक और झड़ी लगा दी है। दलितों के लिए पहले से ही हत्या होने पर सरकारी नौकरी का वादा करने वाली NDA अब दलितों को एक एकड़ मुफ्त ज़मीन व हर सुख सुविधाओं से लेस घर देने जा रही है।
दरअसल सारण में हुयी जनसभा में NDA के दिग्गज नेता जीतन राम मांझी ने यह बाते कही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो भूमिहीन परिवारों को बाजार रेट से खरीद कर एक एक एकड़ जमीन दी जाएगी। दलित परिवारों को सभी सुविधाओं से लैस एक एक घर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी एनडीए प्रत्याशी सीता देवी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने निवर्तमान विधायक धूमल सिंह के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया व सीता देवी के लिये वोट मांगा।
दलितों के वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने के इरादे से नीतीश कुमार व भाजपा दोनों दिन रात घोषणाओं का अम्बार सा लगा दें रहे है।
जनसभा में हम पार्टी के जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को दलितों का मसीहा बताते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दलितों को काफी मान सम्मान दिया है।
उन्होंने आगे बताया कि उनके रहते ही एक महा दलित सीएम की कुर्सी तक पहुंच पाया था। ऐसे में दलितों को आँख बंद कर उनपर भरोसा जाताना चाहिए।
NDA के अतिरिक्त विपक्षी दलो के सहयोग से बने महागठबंधन ने भी दलितों को रिझाने में कोई कोर कसार नहीं छोड़ी है। तेजस्वी यादव ने यहाँ तक की नौकरी भी जात के आधार पर निकालने की घोषणा कर दी है। जिसमे जनसँख्या के हिसाब से हर वर्ग के लिए नौकरियों का प्रावधान होगा।
Donate to Falana Dikhana:यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’