नेतागिरी

देवी-देवताओं व RSS पर दिए बयानों को लेकर राहुल गांधी पर FIR दर्ज करवाने की तैयारी में MP सरकार

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदू देवी देवताओं और आरएसएस को लेकर दिए गए बयानों पर मध्यप्रदेश सरकार कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी में है।

बुधवार को नई दिल्ली में महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने आरएसएस के बहाने हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी की थी। उन्होंने आरएसएस पर भी निशाना साधा था, कहा था कि जब आप (महात्मा) गांधी की तस्वीर देखेंगे, तो आपको उनके आसपास 2-3 महिलाएं दिखाई देंगी। क्या आपने किसी महिला के साथ मोहन भागवत की तस्वीर देखी है? ऐसा इसलिए है क्योंकि उनका संगठन महिलाओं को दबाता है और हमारा संगठन उन्हें एक मंच देता है। मोदी-आरएसएस ने किसी महिला को देश का पीएम नहीं बनाया, कांग्रेस ने बनाया।

वहीं राहुल गांधी के इन बयानों पर भाजपा भड़क गई, कई नेताओं ने माफी मांगने को भी कहा। वहीं मध्यप्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं, वे सुविधा से टोपी और टीका लगाते हैं, धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाने के बाद वे इस तरह की बात करते हैं।

गृह मंत्री ने आगे कहा, “अभी तक मैं मानता था कि बालपन है, लेकिन जब संघ के बारे में इन्होने ऐसा बोला तो मन को पीड़ा हुई। संघ को ये क्या समझ पाएंगे। मूलपिण्ड जब किसी संस्था का या व्यक्ति का विदेशी होता है तो ये विसंगति रहती है। इसलिए मैं कानून विशेषज्ञों से राय लूंगा कि इस विषय पर FIR की जा सकती है क्या ?”

उधर भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि गुरुवार को वह राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा ‘राहुल गांधी को हमारे देवी देवताओं के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी की मां और ब्रदर इन लॉ ईसाई हैं। लगता नहीं है राहुल गांधी में हिंदू खून है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान बंद करो।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button