भारत बंद में दलितों पर किये मुक़दमे कांग्रेस ले वापस, वर्ना खींच लेंगे समर्थन : मायावती
कांग्रेस सरकार को दोनों प्रदेशो में दिया सिर्फ एक माह का समय, चुकने पर दिए समर्थन खींचने के संकेत !
उत्तर प्रदेश(लखनऊ) : महागठबंधन में लीड रोल की आस में बैठी कांग्रेस को लगातार बसपा से दो चार होना पड़ रहा है। दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को धमकी दी है कि अगर कांग्रेस एक महीने के भीतर 2 अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान दर्ज हुए दलितों पर मुक़दमे वापस नहीं लेती है तो बसपा कांग्रेस को दिया अपना समर्थन खींच सकती है।
एससी एसटी पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का प्रयास किया था जिसके कई जगह आगजनी व हिंसा कि खबरे आई थी।
जिसपर कार्यवाई करते हुए प्रसाशन कि ओर से कई लोगो के खिलाफ मुक़दमे भी दर्ज किये गए थे।
आपको हम बताते चले कि बसपा राजस्थान में 6 सीटें व मध्यप्रदेश में दो सीटें निकालने में सफल रही थी इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी बसपा के खाते में 2 सीटें आई थी।
वही दलितों कि राजनीति खेलने वाली मायावती के इस दांव से मालूम किया जा सकता है कि बसपा पूर्ण रूप से महागठबंधन में अपना दबदबा बनाना चाह रही है जिसकी मिट्टी अभी से तैयार की जा रही है।
वही कांग्रेस ने इस पर अभी आधिकारिक तौर पर तो कोई बयान जारी नहीं किया है पर पार्टी सूत्रों से मिल रही खबर से संकेत मिल रहा है की दलितों को रिझाने के लिए व मायावती को अपने पाले में बनाये रखने के लिए पार्टी कोई बड़ा कदम उठा सकती है।