नेतागिरी

फडणवीस ने किया मराठा आरक्षण का रास्ता साफ़, बैकवर्ड कमिशन कल करेगी रिपोर्ट पेश

सीएम साहब ने इससे पहले भी डीजीपी से मराठा आरक्षण आंदोलन में दर्ज किये गए केस को वापस लेने को कहा था।

महाराष्ट्र(मुंबई) : हाल ही में खबरों की आग में भून रहे मराठा आरक्षण पर एक बार फिर बड़ी खबर आ रही है। मराठा को दिए जाने वाले आरक्षण को लेकर पहले भी सभी पोलिटिकल पार्टिया कई तरह के बखान कर चुकी है परन्तु वादों की बूंदो से जमीन अभी भी सुखी ही पड़ी है।

मराठा आरक्षण को लेकर आज एक बड़ी खबर देखने को मिल रही है, दरअसल कल “महाराष्ट्र राज्य बैकवर्ड क्लास कमीशन” राज्य सरकार के समक्ष मराठा आरक्षण पर अपनी रिपोर्ट पेश करने जा रहा है।


मराठा आरक्षण को लेकर गंभीर रुख अपनाये हुए सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने जल्द से जल्द मराठाओ को आरक्षण देने के लिए कई कदम उठाये थे जिस कड़ी में बैकवर्ड क्लास कमिशन अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपने जा रहा है जिसे बाद में महाराष्ट्र हाई कोर्ट के समक्ष भी रखा जायेगा।

ANI TWEET

जरूर पढ़े : सभी जातियों का ख्याल रखते है शिवराज : कांग्रेस की पूर्व नेता

आगे आने वाले चुनावो को देखते हुए सीएम साहब ने इससे पहले भी डीजीपी से मराठा आरक्षण आंदोलन में दर्ज किये गए केस को वापस लेने को कहा था।

वही सूत्रों के हवाले से खबर है की सरकार विशेष सत्र बुलाकर मराठा आरक्षण पर विधेयक ला सकती है जिससे सूबे में बार बार उठ रही मराठा आरक्षण की मांग कि पूर्ति की जा सकेगी ।

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button