नेतागिरी

“लालू को सजा इसलिए हुई क्यूंकि जज सवर्ण था”: शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने कहा, 'जज साहब की भी जात होती है, ऐसा नहीं है कि वो सीधे आसमान से टपक जाते हैं | किस ढंग से काम हुआ है हम सभी लोगों ने देखा है.

पटना: आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने अदालत पर काफ़ी आपत्तिजनक बयान दिया है | शिवानंद तिवारी ने कहा है कि लालू यादव को सजा इसलिए हुई है क्योंकि जज सवर्ण समाज के थे और इस वजह से यह फैसला लालू यादव के खिलाफ आया.

शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘जज साहब की भी जात होती है, ऐसा नहीं है कि वो सीधे आसमान से टपक जाते हैं |
किस ढंग से काम हुआ है हम सभी लोगों ने देखा है. लालू यादव का चारा घोटाला में जितना एफआईआर में षडयंत्र का चार्ज है |
हाईकोर्ट ने माना कि संविधान के अनुसार एक षड्यंत्र के चार्ज सजा मिली है और बाकी पर सुनवाई नहीं होगी | सब एक माना जाएगा |



शिवानंद तिवारी ने कहा, ‘जज साहब की भी जात होती है, ऐसा नहीं है कि वो सीधे आसमान से टपक जाते हैं |
किस ढंग से काम हुआ है हम सभी लोगों ने देखा है. लालू यादव का चारा घोटाला में जितना एफआईआर में षडयंत्र का चार्ज है |
हाईकोर्ट ने माना कि संविधान के अनुसार एक षड्यंत्र के चार्ज सजा मिली है और बाकी पर सुनवाई नहीं होगी सब एक माना जाएगा |
वहीं, सुप्रीम कोर्ट में अरुण मिश्रा जज थे और उन्होंने कहा कि सब अलग-अलग होगा |
इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि मुझे लगता है कि न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उनके ऊपर अवमानना का केस होना चाहिए | ये कोर्ट की अवमानना है. ये हताश-निराश लोग हैं जो चाहते हैं कि सब उनके अनुसार हो |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button