नेतागिरी

केजरीवाल को जिस बात का डर था कि ‘मोदी दोबारा आए तो शाह गृहमंत्री होंगे’ वही हुआ

दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होने से पहले CM केजरीवाल नें एक ट्वीट में 10 मई को अमित शाह के गृहमंत्री होने का शक जताया था

नईदिल्ली : 10 मई को केजरीवाल नें ट्वीट में कहा था कि मोदी जी दोबारा आए तो अमित शाह देश के गृहमंत्री होंगे उनकी ये भविष्यवाणी 31 मई को मंत्रालय मिलने के बाद सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है |

जी 30 मई को राष्ट्रपतिभवन में नरेंद्र मोदी नें देश के प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली उनके साथ 57 अन्य मंत्रियों नें पद और गोपनीयता की शपथ ली है | फिर अगले दिन 31 मई को सभी मंत्रियों को उनके मंत्रालय बांटे गए और मंत्रियों नें पदभार ग्रहण किया और आधिकारिक रूप से मंत्रालय का काम करना भी शुरू कर दिया |

फिर भी आम लोगों नें मंत्रालय वितरण के जो कयास लगाए थे उसका कल परिणाम सबके सामने आ ही गया लेकिन इनमें से कुछ मंत्रालय ऐसे हैं जिनको लेकर आम से लेकर ख़ास लोगों में चर्चे हैं |

ऐसी ही मंत्रिमंडल का सबसे जिम्मेदारी वाला सबसे महत्वपूर्ण और प्रधानमंत्री के बाद दूसरा सबसे बड़ा पद गृहमंत्री का होता है | लेकिन राजनीतिक पंडितों को मानें तो ये बात लग रही थी कि राजनाथ सिंह को इस बार गृहमंत्री का पद नहीं भी मिल सकता क्योंकि पद बहुत अधिक जिम्मेदारी वाला होता है और इसमें शत प्रतिशत देने की जरूरत होती है लेकिन राजनाथ उतने सफ़ल नहीं हुए जितनी उम्मीद थी | हालांकि इन सबको पीछे छोड़ते हुए भाजपा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देश का गृहमंत्री बना दिया गया | ये पहले बार है जब देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री दोनों गुजरात से ही हैं और इनकी केमिस्ट्री भी तगड़ी है क्योंकि जब मोदी गुजरात के CM थे उस वक्ती शाह उनके साथ गृह राज्य मंत्री हुआ करते थे |

हालांकि शाह की राह सरल नहीं होने वाली हैं क्योंकि जहां सीमा पार से आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर की समस्याएँ, विदेशी घुसपैठ, रोहिंग्या सहित, नक्सलवाद सहित कई अहम मुद्दे हैं जिनसे निपट पाना बड़ी चुनौती होगी |

वहीं सोशल मीडिया में कल से दिल्ली CM केजरीवाल का एक बयान काफ़ी चर्चा में है उसको लेकर हमनें जाँच की तो पता चला कि देश में जब 6वें चरण के चुनाव होने थे वहीं राजधानी दिल्ली में भी 12 मई को सभी 7 सीटों पर वोटिंग होनी थी | उससे ठीक 2 दिन पहले यानी 10 मई को केजरीवाल नें सुबह 8 बजके 6 मिनट में एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “देशवासियों, वोट देते वक्त सोचना यदि मोदी जी दोबारा आ गए तो अमित शाह गृहमंत्री होंगे |”

इसके आगे केजरीवाल नें लिखा कि “जिस देश का गृहमंत्री अमित शाह हो, उस देश का क्या होगा, ये सोच के वोट डालना |”

हालांकि उन्होंने तो इसे तंज के रूप में कहा था लेकिन 31 मई को ये सच साबित हुआ और इस तरह से सोशल मीडिया को मिल गया मजे लेने का एक माध्यम | फिर क्या था शुरू हो गया लोगों नें मजे मजे में उनकी इस भविष्यवाणी को सराहा और धन्यवाद भी दे दिया और तरह तरह की बातें लिख डाली |

इससे सम्बंधित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button