‘काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर भी हैं, जिन्हें मुक्त किया जाना है’: कर्नाटक मंत्री ने की घोषणा
बेंगलुरु (कनार्टक): राम मंदिर के बाद अब काशी व मथुरा की माँग भी मंत्रियों ने शुरू की है।
आज अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक भूमि पूजन के साथ ही नए युग का आरम्भ हुआ हैं। कोरोना संकट में ये दुनिया डिजिटल के माध्यम से इस क्षण का गवाह बनी है।
वहीं इसी मौके पर कर्नाटक में अयोध्या के बाद काशी मथुरा की माँग भी शुरू कर दी गई है। आज कर्नाटक के येदियुरप्पा सरकार के मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने राम मंदिर के कार्यक्रम पर खुशी जताते हुए कहा कि “यह एक अच्छा दिन है कि राम मंदिर के लिए आधारशिला रखी गई है।”
ईश्वरप्पा ने आगे जोड़ते हुए कहा कि “एक सुंदर मंदिर बनेगा, लेकिन काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मस्थान मंदिर हैं, जिन्हें मुक्त किया जाना है।
It’s a good day that the foundation stone for Ram Temple has been laid. A beautiful temple will come up, but there is Kashi Vishwanath & Krishna Janmasthan temples which have to be liberated: K. S. Eshwarappa, Karnataka Minister pic.twitter.com/8AhoaoWhgQ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
भूमि पूजन पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी:
बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। टूटना और फिर उठ खड़ा होना, सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है।
आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’