कन्हैया नामांकन में बेरोजगार, 5 अप्रैल को बोले थे ‘मदद से 70 लाख पाए…?’
बिहार : JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार नें बेगूसराय में CPI की सीट से नामांकन भरा है, नामांकन में उन्होंने खुद को बेरोजगार बताया है
बेगूसराय (बिहार) : 5 अप्रैल को कन्हैया नें बताया था कि क्राउड फंडिंग से उन्होंने 70 लाख पा लिया है |
मंगलवार 9 अप्रैल को बेगूसराय से लेफ्ट पार्टी CPI की सीट पर JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार नें नामांकन भर दिया है | आपको बता दें कि इनके सामने सीधी चुनौती देने के लिए भाजपा से कद्दावर नेता गिरिराज सिंह व RJD से तनवीर हसन हैं |
नामांकन के दौरान कन्हैया नें खुद को बेरोजगार बताया है हालांकि पिछले 2 सालों में अपनी कमाई का गुणा भाग पेश करते हुए बताया कि भाषणों और किताबों के जरिए उन्होंने लगभग 8 लाख कमाई की है |
उधर 5 अप्रैल को अपने ही ट्वीट संदेश में बताया था कि “आप सभी के सहयोग से हमने एक के बाद एक कई साइबर हमलों के बावजूद बहुत कम समय में क्राउड फंडिंग का 70 लाख पा लिया है” |
शुक्रिया साथियों, आप सभी के सहयोग के कारण हमने एक के बाद एक कई साइबर हमलों के बावजूद बहुत कम समय में क्राउडफ़ंडिंग का 70 लाख रुपये का लक्ष्य पा लिया है।
साज़िशें हारेंगी, हमारी एकता जीतेगी।https://t.co/9nB6YA0K5Q
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) April 5, 2019